ADVERTISEMENT

Naresh Tikait बोले- 'विकस दुबे जैसा हश्र की धमकी देने वालों को जिंदा जलवा देंगे'

नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार की वजह से किसानों को सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं.

Published
भारत
2 min read
Naresh Tikait बोले- 'विकस दुबे जैसा हश्र की धमकी देने वालों को जिंदा जलवा देंगे'
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मेरठ के ऊर्जा भवन में किसानों का ट्यूबवेल पर मीटर लगने व बिजली बिल को लेकर कई दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसकी अगुवाई भकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत कर रहे हैं. मंच से बोलते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि

कुछ लोग कहते हैं टिकैत परिवार का हश्र विकास दुबे जैसा कर देंगे ,इस पर नरेश ने कहा कि वो उन लोगों को जिंदो में आग लगवा देंगे कभी गलतफहमी में मत रहना. आगे कहा कि सरकार धोखा नहीं दे सकती. हालांकि नरेश टिकैत ने ये साफ नहीं किया कि ऐसा बयान किसने दिया था. जिसमें उनके परिवार का हश्र विकास दुबे जैसा करने की धमकी दी गई.

दरअसल, नलकूप पर लगे मीटर को लेकर आज मेरठ में किसान ऊर्जा भवन में किसान महापंचायत थी, और इसकी अगुआई नरेश टिकैत कर रहे थे. महापंचायत में पहुंचे नरेश टिकैत ने जमकर सरकार को कोसा.

ADVERTISEMENT

नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार की वजह से किसानों को सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं. हम सरकार की हर उस योजना का विरोध करेंगे जो किसान और मजदूर विरोधी होगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार बैठ कर बात करे तो हल निकल सकता है. ट्यूबवेल पर मीटर लगाना किसानों के लिए घाटे का सौदा है. खेती में नुकसान हो रहा है. खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा हो रही है.

ADVERTISEMENT

पंजाब सरकार ने किसानों के लिए पंजाब में बिजली फ्री कर रखी है. सरकार को यहां के किसानों के लिए भी सोचना चाहिए. इसके साथ ही अग्निपथ योजना पर नरेश टिकैत ने कहा कि अग्निपथ योजना से तैयारी कर रहे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. नौजवानों की मेहनत और सपने इस अग्निपथ योजना से ध्वस्त हो गए हैं. अग्निपथ योजना का विरोध भी लगातार जारी रहेगा. उपचुनाव पर बोलने से बचते दिखे नरेश टिकैत ने कहा कि वहां पर उनका बोलबाला होगा इसलिए बीजेपी दोनों सीटें जीत गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×