ADVERTISEMENTREMOVE AD

करतारपुर कॉरिडोर के लिए मेरे यार,दिलदार इमरान का शुक्रियाः सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने की दोनों देशों के बीच शांति बहाली की अपील

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पहुंचे. यहां उन्होंने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की जमकर तारीफ की. सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “करतारपुर कॉरिडोर के लिए मेरे यार, दिलदार इमरान खान का शुक्रिया.’

बुधवार को पाकिस्तान की तरफ वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया. इस शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी बुधवार को अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट के जरिए पाकिस्तान पहुंचे हैं. इसके अलावा पंजाब की अमरिंदर सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी इस शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. वह इमरान खान के विशेष बुलावे पर पाकिस्तान पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिलान्यास समारोह में सिद्धू ने क्या कहा?

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाबी में शिलान्यास समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा-

जीवे रहम हर इंसान के दिल के अंदर, शान बान आन दे नाल हर इंसान जीवे... प्यार, अमन और खुशहाली का रूप बनके मेरा यार , दिलदार इमरान खान जीवे

  • हिंदुस्तान का संविधान कहता है कि जाति और धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए, यही बात बाबा नानक साढ़े पांच सौ साल पहले कह गए
  • करतारपुर कॉरिडोर के लिए मेरे यार, दिलदार इमरान खान का शुक्रिया
  • करतारपुर कॉरिडोर का इतिहास में जब भी जिक्र होगा तो पहले पन्ने पर इमरान खान का नाम होगा
  • सृष्टि बदलने से पहले दृष्टि बदलनी पड़ेगी
  • करतारपुर कॉरिडोर के लिए भारत सरकार और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान दोनों ने ही अपना फर्ज निभाया
  • धर्म को कभी भी सियासत और आतंक के चश्मे से कभी नहीं देखना चाहिए
  • आप पांच बार नमाज पढ़ते हैं, और हम दो बार अरदास करते हैं
  • अरदास में हम अपने से पहले आपका भला मांगते हैं
  • बाबा नानक के विचार जोड़ते हैं, तोड़ते नहीं हैं
  • दोनों देशों के बीच खूनखराबा बंद होना चाहिए
  • दोनों मुल्कों के बीच अमन बहाल होना चाहिए
  • दोनों देशों के बीच जंग में बहुत नुकसान हो चुका है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×