ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान का पीएम मोदी को ऑफर-‘भारत एक कदम आगे बढ़े, हम 2 बढ़ेंगे’

दो दिन पहले भारत में करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया था...अब पाकिस्तान में भी रखी गई नींव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश की तरफ करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखी. इस शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी बुधवार को अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट के जरिए पाकिस्तान पहुंचे हैं. इसके अलावा पंजाब की अमरिंदर सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी इस शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. वह इमरान खान के विशेष बुलावे पर पाकिस्तान पहुंचे हैं.

बीते 26 नवंबर को भारत में करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया गया था. पंजाब के गुरुदासपुर में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में सिद्धू

भारत को भी न्योता

करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पाकिस्तान सरकार ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह को भी न्योता भेजा था, लेकिन सुषमा स्वराज और अमरिंदर सिंह ने इस न्योते को ठुकरा दिया. सुषमा स्वराज ने अपने निजी कारण बताकर इस समारोह में शामिल होने के इनकार किया तो वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए यहां जाने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इस समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुके हैं.

भारत सरकार के मंत्री होंगे शामिल

भारत सरकार की तरफ से इस समारोह में हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी यहां मौजूद रहेंगे. सुषमा स्वराज ने इसकी जानकारी दी थी. सुषमा ने न्योता मिलने के बाद पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, मैं तय तारीख को करतारपुर साहिब पहुंचने में असमर्थ हूं. लेकिन भारत के प्रतिनिधि के तौर पर वहां मेरे सहयोगी हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत सरकार ने लिया था फैसला

इससे पहले भारत सरकार ने कैबिनेट बैठक में करतारपुर कॉरिडोर बनाने को मंजूरी दी थी. बता दें कि गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर का बनाने का फैसला लिया गया है. यह कॉरिडोर गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान से सटी सीमा तक किया जाएगा. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 26 नवंबर को इस कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी. जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री सहित कई अधिकारी और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए भारतीय विदेश मंत्री को न्योता दिया था. कुरैशी ने ट्वीट कर जानकारी दी, मैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में आने का न्योता देता हूं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×