ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस के अंडरवर्ल्ड वाले आरोपों पर नवाब मलिक का जवाब- अब हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा

नवाब मलिक ने कहा- फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए अंडरवर्ल्ड के जरिये पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नवाब मलिक (Nawab Malik) के घरवालों पर अंडरवर्ल्ड से जमीन खरीदने का आरोप लगाया है. जिस पर एनसीपी नेता नवाब मलिक का फडणवीस के आरोपों पर प्रतिक्रिया आई है.

मलिक ने सारे आरोपों को नकार दिया है और कहा है कि "हमारे कभी भी किसी अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध नही थे".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस को लेकर खुलासा करने का ऐलान

नवाब मलिक ने कहा, "दीवाली के बाद कुछ लोग बम फोड़ने वाले थे, लेकिन लगता हैं पटाखे आवाज नहीं कर पाए."

अब आपने अंडरवर्ल्ड का खेल शुरू किया है, तो कल सुबह 10 बजे मैं एक देवेंद्र फडनवीस का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का खुलासा करूंगा. किस तरह फडनवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए अंडरवर्ल्ड के जरिये पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था ये जानकारी दूंगा.
नवाब मलिक

फडणवीस के आरोपों पर मलिक ने कहा कि, "डेढ़ लाख की जमीन कौड़ी के दाम पर ली गई. साल 1987 में यह सोसाइटी बनी, 150 से ज्यादा लोगों को मकान बेचा गया. हमारा भी गोदाम उसी में है, उसी प्रॉपर्टी में 4 दुकानें हैं."

वो आगे कहते हैं "फडनवीस ने सरदार वलिखान का उल्लेख किया. उसी गोवावाला कंपाउंड का आज पिछले 60 सालों से घर है. उनके पिताजी वहां वॉचमैन का काम करते थे. हमने जब ये संपत्ति ली तब 300 मीटर पर सरदार वलिखान ने वहां अपना नाम चढ़ाया था. जब ये बात सामने आई तो हमने 300 मीटर का पैसा देकर उनका राइट क्रिएट किया था वो क्लियर किया."

"तब जाकर ये संपत्ति हमने खरीदी. इसमे किसी भी तरह का अंडरवर्ल्ड का एंगल नहीं है. मालिक से सौदा किया था. उसमें जिसके भी नाम थे उसे पैसा अदा किया."

उन्होंने कहा कि "आप जिस एजेंसी के सामने जाना चाहते हैं, जाइए. हम तैयार हैं. फडणवीस ने राई का पहाड़ बना दिया है. इससे हमारी बदनामी करने की कोशिश की जा रही है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां से शुरु हुआ नवाब मलिक और देवेंद्र फड़णवीस के बीच विवाद?

दरअसल एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े और नवाब मलिक के बीच चल रही तनातनी के दौरान मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाया था. मलिक ने दावा किया कि फडणवीस के संरक्षण में राज्य में ड्रग्स का कारोबार चल रहा था. मलिक ने फडणवीस और जयदीप राणा की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं और बताया कि राणा एक ड्रग पैडलर है.

नवाब मलिक ने जयदीप राणा के साथ रिश्ते को लेकर खुलासा किया और इसका सबूत देते हुए कहा था कि फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के रिवर सॉन्ग गाने को जयदीप राणा ने ही फाइनेंस किया है. उन्होंने यह भी कहा कि कई बीजेपी नेताओं के ड्रग पैडलर से रिश्ते हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.

इन सब के बाद फडणवीस ने मलिक पर आरोप लगाया कि मलिक ने मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन खरीदी है. उन्होंने पूछा कि "ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी?"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×