मुंबई में ड्रग्स पार्टी पर एक्शन के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सुर्खियां बटोर रहा है. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. रोज कई चौंकानेवाले खुलासे हो रहे हैं. कभी आरोपियों के चैट लीक हो जाते हैं, तो कभी किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता और भगोड़े आरोपी गवाह बनकर सामने आते हैं. इससे पहले भी NCB ने कई बॉलीवुड सितारों की मुंबई स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए परेड करवाई है. लेकिन इनमें सबसे चर्चित रिया चक्रवर्ती केस का क्या हुआ, आइए देखते हैं
रिया को तकरीबन एक महीने सलाखों के पीछे गुजारना पड़ा था. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद ड्रग्स कनेक्शन की छानबीन में रिया और उसका भाई शॉविक चक्रवर्ती NCB के निशाने पर थे.
क्या थे रिया पर आरोप ?
NCB ने अपनी चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती को एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा बताया था. आरोप था कि रिया अपने भाई शोविक के साथ सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स मुहैया कराती थी. ड्रग्स पेडलर्स से डील करना, उनसे कमर्शियल मात्रा में ड्रग्स खरीदना और उसके सेवन के लिए दूसरों को प्रोत्साहित करने के लिए रिया पर NDPS एक्ट के तहत धाराएं लगाई गई थीं.
चार्जशीट के मुताबिक रिया के खिलाफ पुख्ता सबूत थे. जिसमें ड्रग्स खरीद के बारे में व्हाट्स एप चैट, ड्रग्स खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड और पेमेंट गेटवे का उपयोग और इकबालिया बयान का जिक्र था. हालांकि NCB ने रिया के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं किया था.
कैसे निकला रिया का ड्रग्स कनेक्शन ?
सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड होने के नाते सुशांत के परिवार ने सबसे पहला शक रिया पर जताया. इतना ही नहीं सुशांत की बहन और पिता ने रिया के खिलाफ बिहार में मामला भी दर्ज करवाया. सुशांत के पोस्टमॉर्टम के बाद ड्रग्स का एंगल सामने आया. सुशांत के हाउस हेल्प और अन्य दोस्तों के बयान में रिया का जिक्र हुआ.
जिसके बाद रिया को पूछताछ के लिए NCB ने तलब किया. रिया की 6, 7 और 8 सितंबर 2020 को NCB के दफ्तर में पूछताछ हुई. NCB का दावा है कि रिया ने अपने बयान में सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने और उसके लिए फाइनेंसेस हैंडल करने की बात कबूल की. इसके तहत NCB ने रिया को एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा बताते हुए गिरफ्तार किया. रिया को तकरीबन एक महीने तक भायखला जेल में रखा गया.
अन्य आरोपी सैम्युएल मिरांडा, दीपेश सावंत, अब्दुल बासित परिहार, जैद और कैजान के बयानों में रिया ने 16 मार्च को मैसेज पर सुशांत के लिए गांजा मंगवाया था. जिसके लिए उसने अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे भी चुकाए. जिसमें 5 ग्राम मारिजुआना के लिए 10 हजार निकाले गए थे.
कैसे मिली बेल ?
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. मानशिंदे ने अपनी दलीलों में कहा कि रिया की गिरफ्तारी गलत तरीके से की गई है. NCB ने धारा 27A के मुताबिक ड्रग्स तस्करी के आरोप लगाए जिसमें सबूत के आधार ठोस नहीं थे.
मानशिंदे ने कहा कि रिया के पास कोई प्रतिबंधित पदार्थ बरामद नहीं हुआ, अन्य आरोपियों के बयानों को गिरफ्तारी का आधार नहीं बनाया जा सकता. साथ ही एजेंसी को सहयोग करने और पूछताछ के लिए हाजिर रहने के बावजूद बिना किसी नोटिस के गिरफ्ताकी मूलभूत अधिकारों का हनन है. इसीलिए बॉम्बे हाई कोर्ट ने 7 अक्टूबर 2020 को रिया की जमानत मंजूर की.
क्या है रिया केस का स्टेटस ?
रिया को मिली जमानत पर NCB ने 18 मार्च 2021 को बॉम्बे हाई कोर्ट के objservation के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत याचिका में सिर्फ अवलोकन और टिप्पणी के आधार पर चैलेंज नहीं किया जा सकता. चीफ जस्टिस ने साफ किया कि आपको जमानत याचिका को चैलेंज करना होगा. जिसके बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने याचिका में संशोधन करने के लिए समय मांगा.
गौरतलब है कि उसके करीब सात महीने बाद भी रिया के केस में कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. इस केस में 12 हजार पन्नों की चार्जशीट में रिया और उसके भाई शोविक समेत सुशांत सिंह राजपूत के हाउस हेल्प समेत 33 लोगों पर आरोप तय किए गए. हालांकि जिस केस ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया था उसमें ज्यादातर लोग अब जमानत पर बाहर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)