ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nepal Plane Crash: 5 भारतीय में से 4 गाजीपुर से थे,2 दिन पहले नेपाल घूमने गए थे

Nepal Plane Crash: नेपाल में 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर्स के साथ येती एयरलाइंस का ATR-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेपाल के नयागांव में 68 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों के साथ 15 जनवरी, रविवार को येती एयरलाइंस का ATR-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया. न्यूज एजेंसी AFP ने पुलिस के हवाले से रिपोर्ट की है कि इस हादसे में कम-से-कम 68 लोगों की मौत हो गयी है. हादसे के वक्त इस विमान में पांच भारतीय भी सवार थे. इनमें से 4 युवक गाजीपुर के रहने वाले हैं. यह जानकारी गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दी है.

येती एयरलाइंस द्वारा भी इन पांच भारतीयों की पहचान की गई है. इनके नाम हैं:

  • अभिषेक कुशवाहा (गाजीपुर)

  • विशाल शर्मा (गाजीपुर)

  • अनिल कुमार राजभर (गाजीपुर)

  • सोनू जायसवाल (गाजीपुर)

  • संजय जायसवाल (गाजीपुर)

Nepal Plane Crash: नेपाल में 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर्स के साथ येती एयरलाइंस का ATR-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त

सोनू जायसवाल

Nepal Plane Crash: नेपाल में 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर्स के साथ येती एयरलाइंस का ATR-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त

अनिल कुमार राजभर

Nepal Plane Crash: नेपाल में 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर्स के साथ येती एयरलाइंस का ATR-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त

विशाल शर्मा

Nepal Plane Crash: नेपाल में 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर्स के साथ येती एयरलाइंस का ATR-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त

अभिषेक कुशवाहा

यह सभी लोग 13 जनवरी को गाजीपुर से नेपाल घूमने गए थे और यह आज हादसा हुआ है. अभी इनके कंडीशन के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) के अनुसार, येती एयरलाइंस के 9N-ANC ATR-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी और करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.

भारतीय दूतावास ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है. दूतावास ने काठमांडू और पोखरा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया है.

दुनिया के 14 सबसे ऊंचे पहाड़ों में से एवरेस्ट सहित आठ पहाड़ नेपाल में हैं. यहां हवाई दुर्घटनाओं का इतिहास रहा है. नेपाल में आखिरी बड़ी हवाई दुर्घटना 29 मई को हुई थी जब एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों सहित सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी.

(Input-धर्मेंद्र राजपूत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×