नेपाल के नयागांव में 68 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों के साथ 15 जनवरी, रविवार को येती एयरलाइंस का ATR-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया. न्यूज एजेंसी AFP ने पुलिस के हवाले से रिपोर्ट की है कि इस हादसे में कम-से-कम 68 लोगों की मौत हो गयी है. हादसे के वक्त इस विमान में पांच भारतीय भी सवार थे. इनमें से 4 युवक गाजीपुर के रहने वाले हैं. यह जानकारी गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दी है.
येती एयरलाइंस द्वारा भी इन पांच भारतीयों की पहचान की गई है. इनके नाम हैं:
अभिषेक कुशवाहा (गाजीपुर)
विशाल शर्मा (गाजीपुर)
अनिल कुमार राजभर (गाजीपुर)
सोनू जायसवाल (गाजीपुर)
संजय जायसवाल (गाजीपुर)
यह सभी लोग 13 जनवरी को गाजीपुर से नेपाल घूमने गए थे और यह आज हादसा हुआ है. अभी इनके कंडीशन के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) के अनुसार, येती एयरलाइंस के 9N-ANC ATR-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी और करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
भारतीय दूतावास ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है. दूतावास ने काठमांडू और पोखरा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया है.
दुनिया के 14 सबसे ऊंचे पहाड़ों में से एवरेस्ट सहित आठ पहाड़ नेपाल में हैं. यहां हवाई दुर्घटनाओं का इतिहास रहा है. नेपाल में आखिरी बड़ी हवाई दुर्घटना 29 मई को हुई थी जब एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों सहित सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी.
(Input-धर्मेंद्र राजपूत)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)