ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव, जानें नया शेड्यूल

नई दिल्ली-अम्ब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस की नया टाइम टेबल 21 मार्च 2024 से लागू होगा.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रेल यात्री ध्यान दें! भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और अंब अंदौरा के बीच चलने वाली देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया है. 13 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इस ब्लू और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन वाली ट्रेन का रखरखाव और संचालन उत्तर रेलवे (NR) क्षेत्र की ओर से किया जा रहा है. कुछ परिचालन कारणों से इसके शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
समय सारिणी में संशोधन के बाद ट्रेन संख्या 22447/22448 नई दिल्ली-अम्ब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर दोनों तरफ से सप्ताह में छह दिन चलेगी. फिलहाल, यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलती है. यह नई टाइम टेबल 21 मार्च 2024 से शुरू होगी.

दूरी और यात्रा का समय

नई दिल्ली-अम्ब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 412 किमी की दूरी पांच घंटे 15 मिनट में तय करती है. यह दौलतपुर चौक जनशताब्दी एक्सप्रेस और हिमाचल एक्सप्रेस के मार्ग पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन है. दोनों ट्रेनें क्रमशः 07:11 घंटे और 08:15 घंटे में समान दूरी तय करती हैं.

किन स्टेशनों पर रूकती है ट्रेन

नई दिल्ली-अम्ब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 कोच है. जिसमें एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार कोच शामिल हैं. दोनों शहरों के बीच यह ट्रेन 4 स्टेशनों अंबाला कैंट जंक्शन, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशनों पर रूकती है.

0

ट्रेन का महत्व और विशेषताएं

नई दिल्ली-अम्ब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाया है. साथ ही यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान किया है. इस ट्रेन का वजन 392 टन है और यह कम समय में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है. यह ट्रेन महज 52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार हासिल कर सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×