ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेशल गिफ्ट,अलग अंदाज में फोटो सेशन.. नई संसद में पहला दिन क्या-क्या होगा खास?

New Parliament building: 20 सितंबर से नए भवन में नियमित संसदीय काम-काज शुरू हो जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद के विशेष सत्र (Parliament Special Session) के पहले दिन की शुरुआत पीएम मोदी के संबोधन से हुई. विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार यानी 19 सितंबर को लोकसभा की कार्यवाही संसद के नए भवन में होगी. सत्र शुरू होने से पहले 9.30 बजे संसद के पुरानी बिल्डिंग में सभी सांसदों का फोटो सेशन होगा. वहीं, नए संसद भवन में पूजा के बाद प्रवेश होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि नए संसद भवन में पहले दिन क्या-क्या कार्यक्रम होंगे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IANS ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट में कहा गया कि नए सदन में कार्यवाही शुरू होने से पहले सेंट्रल हॉल में एक समारोह होगा, जो 11 बजे शुरू होगा. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे.

सेंट्रल हॉल में पक्ष-विपक्ष के नेता भाषण भी दे सकते हैं. रिपोर्ट में पीयूष गोयल के अलावा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के भाषण होने की संभावना जताई है. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है.

विधिवत पूजा के बाद नए संसद भवन में होगा प्रवेश- रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम के बाद, विधिवत पूजा के साथ नई संसद में प्रवेश किया जाएगा. संसद के नए भवन में 19 सिंतबर की दोपहर बाद 1.15 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इसके बाद, संसद सत्र की बैठक होगी. 20 सितंबर से नए भवन में नियमित संसदीय काम-काज शुरू हो जाएगा.

सभी सांसदों को मिलेगा स्पेशल गिफ्ट्स

नए संसद भवन में पहले दिन को यादगार बनाने के लिए दोनों सदनों के सभी सांसदों को एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया जाएगा. सांसदों को गिफ्ट में एक किट मिलेगी, जिसमें संविधान की एक प्रति होगी. इसके अलावा, स्मारक सिक्के, नई संसद पर टिकटों वाली पुस्तिका, संसद भवन की मुहर सहित कई अन्य गिफ्ट्स होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×