सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) की हत्या के आरोपी निहंगों के एक नेता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में निहंग बाबा अमन सिंह केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ दिख रहे हैं.
किसान नेता लखबीर की हत्या में साजिश की पहले ही इशारा कर चुके हैं, अब फोटो के सामने आने के बाद नया राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है.
फोटो में क्या
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन फोटोज में निहंग बाबा अमन सिंह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ दिख रहे हैं. फोटो में तोमर 'सिरोपा' दे रहे हैं और बाबा अनम सिंह को सम्मानित कर रहे हैं.
मंत्री से मुलाकात के दौरान अमन सिंह के साथ कई अन्य लोग भी दिख रहे हैं, इनमें कृषि मंत्री राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद सुनील सिंह और पूर्व पुलिस अधिकारी गुरमीत सिंह पिंकी भी शामिल है. पिंकी पर हत्या के एक मामले दोषी है. बताया जा रहा है कि वायरल हो रहीं फोटोज जुलाई-अगस्त की हैं.
10 लाख रुपयों का मिला था ऑफरः बाबा अमन सिंह
यह मुलाकात अगस्त महीने में हुई थी. हमने इस बैठक में कृषि कानूनों को वापस लेने, एमसपी गारंटी, बेअदबी के मामलों में न्याय और निहंगों के खिलाफ केस वापस लेने की मांग की थी. उन्होंने दावा किया कि इन मुद्दों को लेकर वे राष्ट्रपति, पीएम आदि को पहले ही खत लिख चुके हैं.बाबा अमन सिंह
बाबा अमन सिंह का कहना है कि इस मुलाकात के लिए उनके साथ 10 और लोग भी गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आरोप लगाया है कि इस मुलाकात में उन्हें किसान आंदोलन से हटने के लिए 10 लाख रुपये देने की पेशकश की गई थी, साथ ही उनके संगठन को भी एक लाख का ऑफर दिया गया था.
कांग्रेस बोली- साजिश की परतें खुल रही हैं
इन फोटोज के सामने आने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''सच सामने आ ही रहा है। परतें उठ रही हैं, पर्दा खुल रहा है. कौन असल में पर्दे के पीछे किसके साथ खड़ा है? कौन किसानों के खिलाफ़ क्या षड्यंत्र कर रह है.''
कोई भी शख्स अपनी संगति से जाना जाता है. मोदी सरकार संदिग्ध लोगों के साथ डील कर रही है, इसलिए स्वयंभू राष्ट्रवादी ना केवल खुद को नीचा दिखा रहे हैं, बल्कि 'भारत सरकार' को भी नीचा दिखा रहे हैं.''पंजाब कांग्रेस के पूर्व चीफ सुनील जाखड़
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)