ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेथ वारंट पर बोलीं निर्भया की मां-उम्मीद है 3 मार्च होगी फाइनल डेट

निर्भया मामले के चारों दोषियों को 3 मार्ट को होगी फांसी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

निर्भया गैंगरेप मामले में अब तीसरी बार डेथ वारंट जारी कर दिया गया है. नए डेथ वारंट के मुताबिक चारों दोषियों को 3 मार्च सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा. कोर्ट के इस फैसले पर निर्भया की मां ने एक बार फिर उम्मीद जताई है कि फांसी तय तारीख पर ही होगी. उन्होंने कहा कि उम्मीद कभी भी नहीं छोड़ी थी. हम बस फांसी का इंतजार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया के दोषियों के नए डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां आशा देवी मीडिया के सामने आईं और उन्होंने कहा,

“मुझे उम्मीद है कि 3 मार्च फाइनल डेट होगी. हम उनके डेथ वारंट का इंतजार कर रहे थे. हमें इससे खुशी है. मुझे बहुत संतुष्टि है, कई बार हालात अलग होते हैं लेकिन हमने हार नहीं मानी. कहते हैं देर है अंधेर नहीं, इसके बाद हम उम्मीद करते हैं कि 3 तारीख को वो फांसी पर लटकेंगे.”
आशा देवी, निर्भया की मां

कोर्ट में सुनवाई के दौरान विशेष सरकारी अधिवक्ता राजीव मोहन ने कोर्ट को केस की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया और कहा कि 4 दोषियों में से 3 ने अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल कर लिया है. उन्होंने कोर्ट से कहा कि अब डेथ वारंट जारी किया जाना चाहिए. वहीं दोषी मुकेश की इच्छा पर कोर्ट ने उसकी वकील वृंदा ग्रोवर को हटाकर रवि काजी को मुकेश का नया वकील बनाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×