नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए नई मेट्रो सर्विस शुरू होने वाली है. अब इसके लिए किराया सूची जारी कर दी गई है. खास बात यह है कि इस एक्वा लाइन मेट्रो का किराया दिल्ली मेट्रो से सस्ता होगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों को इस लाइन से फायदा होगा.
जानिए क्या है न्यूनतम किराया
एक्वा मेट्रो का न्यूनतम किराया दिल्ली मेट्रो की तरह 10 रुपये है. मतलब अगर आप टोकन लेकर यात्रा करते हैं तो आपको 10 रुपये एक स्टेशन के लिए चुकाने होंगे. वहीं मेट्रो कार्ट से लगभग 9 रुपये लगेंगे.
अधिकतम किराया दिल्ली मेट्रो से कम
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए शुरू होने जा रही एक्वा लाइन का अधिकतम किराया 50 रुपये रखा गया है. जो दिल्ली मेट्रो से 10 रुपये तक कम है. डीएमआरसी का अधिकतम किराया 60 रुपये है, वहीं अब एनआरएमसी ने लोगों को कुछ राहत देने का काम किया है.
पढ़िए किराए की पूरी लिस्ट
- एक स्टेशन के लिए चुकाने होंगे 10 रुपये
- तीन से 6 स्टेशन तक के लिए 20 रुपये होगा किराया
- अगर आप 7 से 9 स्टेशनों के बीच सफर करते हैं तो आपको 30 रुपये किराया देना होगा
- 10 से लेकर 16 स्टेशनों के लिए 40 रुपये देने होंगे
- 40 रुपये के बाद अधिकतम किराया 50 रुपये लिया जाएगा
एनएमआरसी बोर्ड की बैठक में नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 तक 14.95 किलोमीटर के मेट्रो विस्तार के प्रस्ताव को सरकार को भेजने के लिए मंजूरी दी गई थी. बैठक में साल 2017-18 की बैलेंस शीट और एनुअल रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)