ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से सस्ता होगा नोएडा मेट्रो का सफर, किराए की लिस्ट जारी 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए शुरू होने वाली मेट्रो सर्विस के लिए किराया सूची जारी कर दी गई है. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए नई मेट्रो सर्विस शुरू होने वाली है. अब इसके लिए किराया सूची जारी कर दी गई है. खास बात यह है कि इस एक्वा लाइन मेट्रो का किराया दिल्ली मेट्रो से सस्ता होगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों को इस लाइन से फायदा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए क्या है न्यूनतम किराया

एक्वा मेट्रो का न्यूनतम किराया दिल्ली मेट्रो की तरह 10 रुपये है. मतलब अगर आप टोकन लेकर यात्रा करते हैं तो आपको 10 रुपये एक स्टेशन के लिए चुकाने होंगे. वहीं मेट्रो कार्ट से लगभग 9 रुपये लगेंगे.

0

अधिकतम किराया दिल्ली मेट्रो से कम

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए शुरू होने जा रही एक्वा लाइन का अधिकतम किराया 50 रुपये रखा गया है. जो दिल्ली मेट्रो से 10 रुपये तक कम है. डीएमआरसी का अधिकतम किराया 60 रुपये है, वहीं अब एनआरएमसी ने लोगों को कुछ राहत देने का काम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पढ़िए किराए की पूरी लिस्ट

  • एक स्टेशन के लिए चुकाने होंगे 10 रुपये
  • तीन से 6 स्टेशन तक के लिए 20 रुपये होगा किराया
  • अगर आप 7 से 9 स्टेशनों के बीच सफर करते हैं तो आपको 30 रुपये किराया देना होगा
  • 10 से लेकर 16 स्टेशनों के लिए 40 रुपये देने होंगे
  • 40 रुपये के बाद अधिकतम किराया 50 रुपये लिया जाएगा

एनएमआरसी बोर्ड की बैठक में नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 तक 14.95 किलोमीटर के मेट्रो विस्तार के प्रस्ताव को सरकार को भेजने के लिए मंजूरी दी गई थी. बैठक में साल 2017-18 की बैलेंस शीट और एनुअल रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×