ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI चीफ को लेकर एक और बैठक बेनतीजा, इस मुद्दे पर नहीं बनी बात

नए सीबीआई चीफ के लिए दूसरी बैठक में भी नहीं हुआ फैसला

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीआई में नए डायरेक्टर को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं. दो बड़े अफसरों के बीच लंबे समय तक चली खींचतान के बाद नए डायरेक्टर को लेकर अब एक और बैठक बेनतीजा रही है. सेलेक्शन कमिटी की दो बैठकों में भी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि जल्द से जल्द नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति की जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर नहीं बनी बात

सीबीआई चीफ को लेकर शुक्रवार की बैठक में भी कोई फैसला नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कुछ अंतिम नामों पर चर्चा हुई थी. जिसमें फिलहाल किसी भी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में विपक्ष के नेता के तौर पर मौजूद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को इन सभी नामों पर ऐतराज था.

बताया जा रहा है कि अब जल्द से जल्द केंद्र सरकार सीबीआई चीफ पर फैसला ले सकती है. बैठक के बाद कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन शनिवार शाम तक किसी नाम पर फैसला हो सकता है
0

सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

नए सीबीआई चीफ के लिए दूसरी बैठक में भी नहीं हुआ फैसला
सुप्रीम कोर्ट
(फोटोः PTI)

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा, सीबीआई चीफ का पद काफी सेंसिटिव है. सरकार को अब नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति कर देनी चाहिए. कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को कहा कि एजेंसी में किसी अंंतरिम डायरेक्टर को ज्यादा समय तक रखना उचित नहीं है.

24 जनवरी को हुई थी पहली बैठक

सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद से नए सीबीआई चीफ को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. जिसके बाद 24 जनवरी की तारीख की घोषणा हुई. बताया गया कि इस दिन सीबीआई चीफ के नाम पर चर्चा होगी और नए सीबीआई चीफ पर फैसला लिया जाएगा. लेकिन इस बैठक में कोई भी फैसला नहीं लिया गया. किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई.

बताया जा रहा है कि चीफ जस्टिस और पीएम मोदी ने जिन नामों पर सहमति जताई है, मल्लिकार्जुन खड़गे को उनसे ऐतराज है, लेकिन अगर अंतिम फैसला होता है तो आलोक वर्मा केस की तरह 2-1 के मत से सीबीआई चीफ को चुना जा सकता है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलेक्शन कमिटी लेगी अंतिम फैसला

सीबीआई चीफ पर एक हाई लेवल कमिटी को फैसला लेना है. जिसकी अध्यक्षता खुद पीएम मोदी कर रहे हैं. 24 जनवरी को भी यह सेलेक्शन कमिटी बैठी थी, लेकिन किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई. इस कमिटी में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं दावेदार

उम्मीदवारों की लिस्ट में शुक्ला के अलावा सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर, सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर अरविंद कुमार, आईपीएस अधिकारी जावेद अहमद, रजनी कांत मिश्रा, एस एस देसवाल के नाम भी शामिल हैं. बता दें कि 10 जनवरी को आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद सीबीआई बिना नियमित निदेशक के काम कर रही है. तब से एम नागेश्वर राव इस एजेंसी के कार्यकारी निदेशक हैं.

कांग्रेस ने की थी ये मांग

नए सीबीआई चीफ के लिए दूसरी बैठक में भी नहीं हुआ फैसला
मल्लिकार्जुन खड़गे भी हैं सेलेक्शन कमिटी का हिस्सा
(Photo: PTI)

सीबीआई के अगले डायरेक्टर के चयन के लिए 24 जनवरी को चयन समिति की बैठक से पहले मंगलवार को कांग्रेस ने कहा था कि नए सीबीआई प्रमुख को चुनने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए. पार्टी का कहना है कि चयन का आधार योग्यता और वरिष्ठता होना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×