ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब 10 डॉलर ज्यादा चुकाना होगा एच1 बी एप्लीकेशन फीस 

अमेरिका में काम करने के लिए एच-1बी वीजा के एप्लीकेशन फीस के तौर पर अब 10 डॉलर ज्यादा चुकाने होंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में काम करने के लिए एच-1बी वीजा के एप्लीकेशन फीस के तौर पर अब 10 डॉलर ज्यादा चुकाने होंगे. अमेरिका ने अपनी संशोधित चयन प्रक्रिया के तहत इस संबंध में घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) ने गुरुवार को कहा कि वापस नहीं होने वाला यह शुल्क एच-1बी चयन प्रक्रिया को, आवेदन करने वालों और संघीय एजेंसी दोनों के लिए प्रभावी बनाने की खातिर नई इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्रेशन सिस्टम में उपयोगी साबित होगा.

यूएससीआईएस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केन कुसिनेली ने कहा,
“इस प्रयास के जरिए ज्यादा प्रभावी एच-1बी कैप चयन प्रक्रिया लागू करने में मदद मिलेगी. ”

उन्होंने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण प्रणाली हमारे इमीग्रेशन सिस्टम को आधुनिक बनाने के साथ ही फर्जीवाड़े को रोकने, जांच प्रक्रियाओं में सुधार करने और कार्यक्रम की अखंडता को मजबूत करने की एजेंसी स्तरीय पहल का हिस्सा है”

एच-1बी कार्यक्रम अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कामगारों को उन पेशों में अस्थायी नौकरी देने की अनुमति देता है जिसके लिएस्पेशलाइज्ड नॉलेज और किसी खास एरिया में ग्रेजुएशन या हाई एजुकेशन की डिग्री की जरूरत पड़ती है.

यूएससीआईएस ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू होने के बाद जो आवेदक एच-1बी आवेदन दायर करेंगे उन्हें पहले यूएससीआईएस में इलेक्ट्रॉनिक विधि से रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संघीय एजेंसी वित्त वर्ष 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को इस प्रणाली का सफल परीक्षण होने के बाद लागू करेगी.

एजेंसी औपचारिक निर्णय होने के बाद इसके क्रियान्वयन और शुरुआती पंजीकरण अवधि की निर्धारित समय-सीमा की घोषणा करेगी और यूएससीआईएस पंजीकरण संबंधी प्रक्रिया को लागू करने से पहले लोगों को कई बार सूचित करेगी.

यह भी पढ़ें: अयोध्या पर फैसले से पहले SC ने किया UP के DGP-चीफ सेक्रेटी को तलब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×