#MeToo अभियान के तहत यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
फिरोज खान पर एनएसयूआई की छत्तीसगढ़ टीम में काम कर रही एक महिला ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर मांग की गई थी कि फिरोज खान के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक पद देने के बहाने फिरोज खान युवा महिलाओं का सेक्सुअल हैरासमेंट करते रहे हैं. महिला ने फिरोज और अन्य महिलाओं के बीच वॉट्सऐप पर हुई बातचीत का ब्योरा भी मीडिया को मुहैया कराया है.
कांग्रेस ने फिरोज खान के खिलाफ मामले की गंभीरता को देखते हुए एक कमेटी बनाई थी, जो शिकायत की जांच कर रही है. इस कमेटी में महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव, सांसद दीपेंदर हुड्डा और रागिनी नायक हैं.
बता दें कि मीटू अभियान के तहत अरसे बाद महिलाएं अपनी आपबीती दुनिया के सामने रख रही हैं. इस अभियान ने पूरे देश में खलबली मचा दी है. बड़े-बड़े नामी नेता, एक्टर, जनर्लिस्ट इसकी चपेट में नजर आ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)