ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: ऑक्सीजन सपोर्ट पर जाने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में तेज उछाल

लेवल 3 सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या 7 जनवरी को 20 से बढ़कर 8 जनवरी को 55 हो गई

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब(Punjab) में कोरोना वायरस(Covid19) के मामले लगातार बढ़ रहे है. कोरोना के मामलों के बढ़ने के अलावा, पिछले 24 घंटो में ऑक्सीजन पर रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है.

शनिवार को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 226 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. जबकि एक दिन पहले ही यह संख्या 62 थी. यह महज 24 घंटे में 264% की छलांग थी

बता दें 1 जनवरी 2022 को केवल 23 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. 1 जनवरी को रिपोर्ट किए गए कोविड मामलों की संख्या भी सिर्फ 332 थी. जबकि शुक्रवार को राज्य में 3,643 कोविड मामले दर्ज किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेवल 3 सपोर्ट पर बढ़े मरीज

इस बीच, लेवल 3 सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या शुक्रवार को 20 से बढ़कर शनिवार को 55 हो गई, जो 175% की वृद्धि है. इसी अवधि में वेंटिलेटर पर मरीजों की संख्या 6 से 11 हो गई. 1 जनवरी को कोई भी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं था और केवल आठ मरीज लेवल 3 सपोर्ट पर थे

राज्य की सकारात्मकता दर शुक्रवार को 11.75% के मुकाबले शनिवार को 14.64% पर पहुंच गई. 1 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 2.02% थी. सबसे अधिक मामले पटियाला (840) से सामने आए, जिसके बाद मोहाली (563), लुधियाना (561), अमृतसर (346) हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×