ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र में मोदी और यूपी में योगी नौ दिन रखेंगे नवरात्र का व्रत

पीएम मोदी की तरह सीएम योगी भी मां दुर्गा के साधक हैं और वह भी नवरात्र का व्रत रखते हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम मोदी के बारे में तो आपने सुना ही होगा कि वह नवरात्र में पूरे नौ दिन उपवास पर रहते हैं. इस दौरान पीएम मोदी मां दुर्गा की उपासना करते हैं और अन्न ग्रहण नहीं करते हैं. ठीक इसी तरह यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ भी मां दुर्गा के उपासक हैं. वह भी नवरात्र व्रत रखते हैं और नौ दिन तक उपवास पर रहने के बाद नवमी को कन्या पूजन के साथ व्रत का समापन करते हैं.

मंगलवार 28 मार्च से चैत नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं. नौ दिन तक चलने वाला यह व्रत 5 अप्रैल को सिद्धदात्री देवी के पूजन के साथ खत्म होगा. लिहाजा, यूपी में बहुमत से सरकार बनाने के बाद पहली बार पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों 28 मार्च से 5 अप्रैल तक नवरात्र का व्रत रखेंगे और अन्न ग्रहण नहीं करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम के लिए क्यों खास है ये नवरात्र?

पीएम मोदी के लिए ये नवरात्र और भी स्पेशल है. हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और दो राज्यों में बहुमत के साथ जीत हासिल की. इतना ही नहीं बीजेपी ने पांच राज्यों में से चार राज्यों में सरकार भी बनाई. इतना ही नहीं यूपी जैसे बड़े राज्य में बीजेपी को बहुमत मिलना बड़ी बात थी. लिहाजा, मोदी के लिए ये नवरात्र और भी खास है.

ये भी पढ़े- पीएम मोदी के लिए ये नवरात्रि सुपर स्पेशल: मिला डबल गिफ्ट

उपवास के दौरान सिर्फ गुनगुना पानी पीते हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी बीते 36 सालों से नवरात्रों में पूरे नौ दिन तक उपवास रखते हैं. इस दौरान खानपान को लेकर बनाए अपने नियम का कड़ाई से पालन करते हैं और सिर्फ गुनगुना पानी पीते हैं. साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी शारदीय नवरात्र के दौरान अमेरिका के दौरे पर थे, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना व्रत नहीं तोड़ा था. राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से व्हाइट हाउस में डिनर के लिए इनवाइट किए जाने के दौरान भी उन्होंने सिर्फ नींबू पानी ही पिया था.

0

साल 1984 से हर नवरात्र पर व्रत रखते हैं सीएम योगी

पीएम मोदी की तरह सीएम योगी भी मां दुर्गा के साधक हैं और वह भी नवरात्र का व्रत रखते हैं. उपवास के दौरान वह नौ दिन तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे.

गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ के पुजारियों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ उपवास के दौरान सिर्फ आलू, फल और कुट्टू के आटे से बनी चीजें ही खाते हैं. पीठ से जुड़े श्रद्धालुओं की मानें तो योगी साल 1984 से लगातार हर नवरात्र में उपवास रख रहे हैं.

नवरात्र के दौरान वह विशेष पूजा करते हैं. वह पूजा-पाठ को लेकर पाबंद हैं. हर साल दो बार होने वाले नवरात्र उन्हें शक्ति देते हैं.

पूजा-पाठ योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का हिस्सा है. आध्यात्म में गहरी रुचि होने के चलते ही वह गोरक्षपीठ के प्रमुख हैं. लेकिन नवरात्र का समय सीएम योगी के लिए और भी खास होता है.

बताया जा रहा है कि नवरात्र पर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर भी जा सकते हैं. अक्टूबर में होने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान तो योगी नौ दिन तक गोरखपुर मठ में ही रहते हैं और कई तरह की पूजा करते हैं. सिर्फ एक बार ही ये परंपरा टूटी है जब कुछ साल पहले एक ट्रेन हादसे के कारण उन्हें घटनास्थल पर जाना पड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×