जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान ने एक बार फिर से नापाक हरकत की है. रविवार को जहां पाक रेंजर्स ने बीएसएफ से फायरिंग रोकने की अपील की थी. वहीं कुछ घंटों बाद से ही सीजफायर का उल्लंघन कर अरनिया सेक्टर में फायरिंग शुरू कर दी.
पाक की तरफ से सीजफायर उल्लंघन
पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार देर रात सांबा जिले में बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने बीएसएफ से गोलीबारी रोकने की अपील की थी. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में सीमा के दूसरी ओर एक जवान की मौत हो गई जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने यह कार्रवाई रोकने की अपील की थी.
लेकिन रामगढ़ सेक्टर के नयनपुरा में रात करीब 10.30 बजे पाकिस्तान की तरफ से छोटे हथियारों और फिर मोर्टार से बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की गई.
सेना के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से गोलीबारी जारी है.
इससे पहले रविवार को बीएसएफ ने 19 सेकंड का एक थर्मल इमैजिनरी फुटेज भी जारी किया, जिसमें बिना उकसावे के सीमा के दूसरी ओर से गोलीबारी किए जाने के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी चौकी ध्वस्त नजर नजर आ रहा है.
दो BSF जवानों की हुई थी मौत
पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर, बिना किसी उकसावे के हुई गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान मारे गये थे. जम्मू क्षेत्र में सीमा पार से गोलीबारी की घटनाओं में कई आम लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये हैं.
जम्मू कश्मीर में इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और गोलाबारी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. सीमा पार से गोलीबारी की हुई 700 से अधिक घटनाओं में 18 सुरक्षा कर्मियों सहित 38 लोग मारे गए और कई घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान ने भारत से लगाई गुहार, BSF से कहा-जवाबी गोलीबारी रोक दें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)