ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलभूषण की दया याचिका पर जल्द ही फैसला लेंगे पाकिस्तानी आर्मी चीफ

कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव दो बार दया याचिका दायर कर चुके हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव की दया याचिका पर जल्द ही फैसला लेंगे. रविवार को इसकी घोषणा की गई.

पाकिस्तान के समाचार चैनल 'जियोन्यूज' के मुताबिक, जाधव मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आर्मी मामले की सुनवाई की समीक्षा कर रहे हैं और जाधव की दया याचिका को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही कोई फैसला लेंगे.

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक जाधव ने 22 जून को पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा के समक्ष दया याचिका दायर की थी. इसके साथ ही जाधव ने जासूसी और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात भी कबूली थी.

यहां देखे वीडियो:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने हाल ही में एक कथित कबूलनामे का वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में जाधव जासूसी और आतंकी गतिविधियों को फैलाने की बात कबूलते नजर आ रहे हैं. जाधव अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को स्वीकारते हुए माफी मांगते दिख रहे हैं.

बता दें कि भारत ने जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में अपील की थी. आईसीजे ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए जाधव की फांसी पर रोक लगाने का आदेश दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने 1 जून को कहा था कि जाधव को तब तक फांसी नहीं दी जाएगी, जब तक दया याचिका दाखिल करने का उसका अधिकार खत्म नहीं हो जाता.

ये भी पढ़ें: जाधव की मां को वीजा देने पर पाक कर रहा विचार, भारत को जानकारी नहीं

हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×