ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक BAT की कायराना हरकत, भारतीय सेना के जवान के साथ की बर्बरता

पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने की घुसपैठ, भारतीय जवान को बनाया निशाना

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम देते हुए एक भारतीय जवान के साथ बर्बरता की है. बताया जा रहा है कि बैट कमांडोज की एक टीम ने भारतीय सेना के एक जवान को निशाना बनाया और उसके शरीर के साथ बर्बरता की. ये पूरी घटना जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर की है. पाकिस्तानी सेना की तरफ से हुई इस हरकत का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया और इस कार्रवाई में 2 बैट कमांडो ढ़ेर हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार शाम करीब 7:38 पर भारतीय सेना की तरफ से मीडिया को बैट कमांडोज की हरकत के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि सुंदरबनी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश हुई है. भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इस घुसपैठ के लिए पाकिस्तान की तरफ से हैवी फायरिंग की गई.

इस दौरान भारतीय सेना की तरफ से इस घुसपैठ को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद करीब 9 बजे एक खबर सामने आई कि इस घुसपैठ के दौरान भारी गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ है.

इस घटना के बाद मंगलवार दोपहर को भारतीय सेना की तरफ से एक बयान जारी हुआ. जिसमें बताया गया कि पाकिस्तानी सेना के साथ हुई गोलीबारी में 21 साल के राइफलमैन सुखविंदर सिंह शहीद हुए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

BAT का एक्शन

जम्मू के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बैट की इस हरकत में शहीद जवान को लेकर कहा- राइफलमैन सुखविंदर सिंह काफी बहादुर और मोटिवेटेड सैनिक थे. देश उनके बलिदान के लिए हमेशा उनका आभारी रहेगा. इस दौरान उन्होंने जवान को गोली लगने या फिर उसे लगी चोटों की जानकारी नहीं दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और दिल्ली से कुछ सूत्रों ने इस पत्रकार को बताया कि भारतीय सेना का जवान पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के एक्शन में शहीद हुआ है. बैट ने अपने पुराने तरीके से ही इस जवान के शव के साथ बर्बरता की. लेकिन ये बात भारतीय सेना ने आधिकारिक तौर पर कबूल नहीं की.

भारतीय सेना के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बैट की तरफ से हमला किया गया था. जिसमें एक आईईडी ब्लास्ट और फायरिंग हुई थी.

सेना के इंटेलिजेंस विंग के दो सूत्रों ने भी इस पत्रकार को बताया कि सुंदरबनी सेक्टर में बैट ने एक भारतीय जवान के साथ बर्बरता की. सूत्रों ने ये भी बताया कि इस बर्बरता को रिपोर्ट नहीं करने को लेकर भी फैसला लिया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पूरी घटना के बाद भारतीय एजेंसियों की तरफ से एक जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान के दो एसएसजी कमांडो इस हमले में मारे गए हैं. हालांकि भारतीय सेना ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी सैनिकों की मौत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×