ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने ढेर किए पाक के 3 जवान

पाकिस्तान ने एलओसी पर किया सीजफायर का उल्लंघन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. 15 अगस्त को जब देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है, तब भी पाकिस्तान ने एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया. हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के तीन जवान ढेर हो गए हैं. सीजफायर का उल्लंघन जम्मू-कश्मीर में पूंछ के केजी सेक्टर में हुआ है. हालांकि, पाकिस्तान ने भी सीमा पर पांच भारतीय जवानों को मारने का दावा किया है. लेकिन भारत ने पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस दावे को ‘मनगंढ़त’ करार दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने किया था पांच भारतीय जवानों को मारने का दावा

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर सीमा के पास गोलीबारी में भारतीय सेना के पांच जवान मारे गए.

आसिफ गफूर ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात से ध्यान भटकाने के लिए सीमा पर गोलीबारी बढ़ा दी है.

कश्मीर की स्थिति से ध्यान हटाने की कोशिश में भारतीय सेना ने सीमा पर गोलीबारी बढ़ा दी है. 3 पाकिस्तानी सैनिकों ने शहादत दी. इसका पाकिस्तानी सेना ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया. इस दौरान 5 भारतीय सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए. सेना की कार्रवाई में भारतीय सेना के बंकर तबाह हो गए हैं. रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है.
आसिफ गफूर, प्रवक्ता, पाकिस्तान सेना

भारतीय सेना ने कहा-पाकिस्तानी सेना का दावा ‘मनगंढ़त'

पाकिस्तान के दावे पर भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना का दावा मनगढंत है.’

जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले के बाद से पाकिस्तानी सेना ने सीमा के पास अपने जवानों की संख्या बढ़ा दी है.

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने भी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है और पाकिस्तान की किसी भी ‘‘करतूत’’ से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए अपने जवानों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×