ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के बड़े अफसर ने चुराया कुवैत के अधिकारी का पर्स

निवेश के लिए कुवैत से आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल अफसर का पर्स चुराया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान सरकार की एक बार फिर अपने अफसर की वजह से दुनिया के सामने बड़ी किरकिरी हुई है. पाकिस्तान सरकार का एक बड़ा अफसर कुवैत से आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल अफसर का पर्स चुराते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बाद में ये फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

जानकारी के मुताबिक, कुवैत का एक प्रतिनिधिमंडल निवेश के सिलसिले में बातचीत के लिए पाकिस्तान आया हुआ था. इस प्रतिनिधिमंडल में कुवैत के कई बड़े अफसर शामिल भी थे. बातचीत के बाद कुवैत और पाकिस्तान के अफसर हॉल से निकल गए, लेकिन कुवैती प्रतिनिधिमंडल के एक अफसर का पर्स हॉल में टेबल पर ही छूट गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि पाकिस्तान का एक बड़ा अफसर टेबल पर रखे पर्स को चुराकर अपनी जेब में रख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक के बाद हुआ क्या था?

निवेश के सिलसिले में पाकिस्तान और कुवैत के बड़े अफसरों के बीच बैठक हुई. इसके बाद दोनों देशों के अफसर हॉल से निकल गए. इसी बीच कुवैती अफसर को पता चला कि उसका पर्स टेबल पर रह गया. वापस जाकर देखने पर कुवैती अफसर को उसका पर्स नहीं मिला. पर्स खोने के बाद कुवैती प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तानी अफसरों के सामने शिकायत दर्ज कराई.

स्थानीय अधिकारियों ने पर्स की खोज शुरू की. मंत्रालय के सभी कमरों में पर्स ढूंढा गया. जूनियर लेवल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन पर्स नहीं मिला. इसके बाद में मीटिंग हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पाकिस्तान का एक अफसर टेबल से पर्स उठाकर अपनी जेब में रखता दिख रहा है.

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पहले तो आरोपी अफसर ने घटना में संलिप्तता से इंकार किया, लेकिन बाद में अधिकारियों को पर्स लौटा दिया.

इस घटना को लेकर पाकिस्तान के अफसरों ने कुवैती प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया है कि वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे. हालांकि अभी तक पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×