ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक की ‘नापाक’ हरकत, पेड़ गिराने को लेकर पायलटों पर किया केस दर्ज

पाकिस्तान में भारतीय पायलटों पर केस दर्ज, पेड़ गिराने का लगाया आरोप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान भारत की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक को एक मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटा है. पाकिस्तान यह भी साबित करने की कोशिश कर रहा है कि भारतीय एयरफोर्स की स्ट्राइक में कोई भी नुकसान नहीं हुआ. इसी को लेकर अब पाकिस्तान में भारतीय पायलटों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. यह मामला पेड़ गिराने को लेकर दर्ज किया गया है. पाकिस्तान अपनी कुछ ऐसी ही हरकतों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने ही चक्रव्यूह में फंसता है पाक

पाकिस्तान में पेड़ गिराने को लेकर जो एफआईआर दर्ज की गई है, वह भारत का मजाक बनाने की एक हरकत है. इससे पहले भी पाक की तरफ से ऐसी कई हरकतें हुई हैं. लेकिन हर बार दुनियाभर में उसी का मजाक बना है. अब एयर स्ट्राइक को लेकर की गई इस एफआईआर में भी पाकिस्तान की जग हंसाई तय है. आतंकियों को लेकर की गई भारत की कार्रवाई पर दुनिया के कई देश भारत का समर्थन कर चुके हैं.

पाकिस्तानी मीडिया में बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी वन विभाग की तरफ से इंडियन एयरफोर्स के कुछ पायलटों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, इस एफआईआर में कहा गया है कि पायलटों ने कुल 19 पाकिस्तानी पेड़ों को नुकसान पहुंचाया

पहले भी की थी यूएन जाने की बात

पेड़ गिराने को लेकर की गई इस एफआईआर से पहले भी पाकिस्तान ऐसी हरकत कर चुका है. पाकिस्तान के फॉरेस्ट मिनिस्टर की तरफ से कहा गया था कि भारतीय फाइटर्स ने जो पेड़ गिराए हैं, उस मसले को लेकर यूएन जाएंगे. उनकी तरफ से कहा गया था कि हम इस मामले को लेकर आधिकारिक शिकायत भी दर्ज करवाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

पुलवामा हमले के बाद भारतीय एयरफोर्स की तरफ से पाकिस्तान सीमा में मौजूद बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी. एयरफोर्स ने आतंकी ठिकानों को टारगेट बनाकर उन्हें तबाह किया था. लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से किसी भी नुकसान की बात से साफ इनकार कर दिया गया. पाकिस्तान ने कहा था कि इस हमले में कुछ पेड़ गिरे हैं और कुछ लोग घायल हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×