ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान: बड़े अखबार के एडिटर ने कोरोना को लेकर की योगी की तारीफ

एडिटर ने पाकिस्तान की महाराष्ट्र से भी की तुलना

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस संकट के दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों को दुनियाभर में सराहा जा रहा है. इतना ही नहीं भारत से बैर रखने वाले देश पाकिस्तान में मीडिया भी उनका कायल हो गया है. पाकिस्तान के चर्चित अखबार द डॉन के रेजिडेंट एडिटर फहद हुसैन ने कोरोना वायरस महामारी में योगी के काम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फहद ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान में उत्तर प्रदेश से कहीं अधिक मौतें हुई हैं.

ये ग्राफ ध्यान से देखिए. उत्तर प्रदेश और पाकिस्तान की तुलना की जाए तो आप ये देख सकते हैं कि पाकिस्तान में उत्तर प्रदेश से कहीं अधिक मौतें हुई हैं. मैं एक चार्ट के माध्यम से आपको ये समझाऊंगा. यूपी ने कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया, लेकिन पाकिस्तान में ये नहीं हो सका. जिसका नतीजा है कि यहां संक्रमण और मौतों की दर ज्यादा है, जबकि उत्तर प्रदेश में कम है.
फहद हुसैन, द डॉन के रेजिडेंट एडिटर

एक और ट्वीट में हुसैन ने लिखा, "उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 22 करोड़ 50 लाख के करीब है और पाकिस्तान की 20 करोड़ से थोड़ी अधिक. दोनों का प्रोफाइल एक जैसा है और साक्षरता दर भी समान है. पाकिस्तान में उत्तर प्रदेश के मुकाबले प्रति किलोमीटर जनसंख्या घनत्व कम है और प्रति व्यक्ति आय अधिक है. लेकिन तब भी उत्तर प्रदेश में कोविड 19 से कम मौतें हुई हैं."

महाराष्ट्र से भी की तुलना

उत्तर प्रदेश के बाद फहद हुसैन ने पाकिस्तान की तुलना महाराष्ट्र से की. ट्विटर पर एक और ग्राफ शेयर करते हुए हुसैन ने कहा कि महाराष्ट्र ने पाकिस्तान से खराब प्रदर्शन किया है.

हुसैन ने लिखा , "एक और ग्राफ में पाकिस्तान और भारत के महाराष्ट्र राज्य की तुलना देखिए. ये दिखाता है कि महाराष्ट्र ने पाकिस्तान की तुलना में कितना खराब प्रदर्शन किया है. ये खराब फैसलों और उसके घातक परिणामों को उजागर करता है."

हुसैन ने ट्विटर पर लिखा कि हमें जानना चाहिए यूपी ने क्या ठीक किया और महाराष्ट्र ने क्या गलती कीं.

उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,000 से ज्यादा है, जबकि पाकिस्तान में 98,000 से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हैं. वायरस से पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 2000 से ऊपर है, जबकि उत्तर प्रदेश में अभी तक 275 लोगों की जान गई है.  

वहीं 8 जून तक महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 88,528 है और मौतों का आंकड़ा 3169 है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×