ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी F-16 फाइटर प्लेन के मलबे की तस्वीरें हुईं जारी 

पाकिस्तानी फाइटर जेट एफ-16 के मलबे की फोटो सामने आने का दावा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एयर स्ट्राइक के बाद इंडियन एयरफोर्स के मिग-21 और पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट के मलबे के कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि ये भारतीय फाइटर जेट के टुकड़े के फोटो है, वहीं भारतीय मीडिया इसे पाकिस्तान के एफ-16 का टुकड़ा बता रहा है. जानिए क्रैश हुए विमान की वायरल तस्वीरों पर क्या किए जा रहे हैं दावे?

भारत की पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और फिर पाकिस्तानी एयरफोर्स की हरकत के बाद माहौल गरम है. जहां पाकिस्तान ने पहले दो भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराए जाने का दावा किया, वहीं भारत की तरफ से भी कहा गया कि पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान गिराया है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने किया स्वीकार लेकिन पाक का इनकार

पाकिस्तान की तरफ से हुई एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वीकार किया कि आपसी संघर्ष में एक मिग21 विमान क्रैश हुआ और भारतीय पायलट पाकिस्तान की तरफ गिरा. जिसे गिरफ्तार किए जाने का दावा पाकिस्तान कर रहा है. लेकिन पाकिस्तान ने यह मानने से साफ इनकार कर दिया कि उसका कोई एफ-16 विमान मार गिराया गया है. लेकिन अब भारतीय न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिनमें बताया गया है कि यह पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमान एफ-16 विमान का मलबा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एफ-16 विमान के एक टुकड़े और उस पर लगे इंजन का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें बताया जा रहा है कि यह टुकड़ा एफ-16 विमान के इंजन से ही निकला हुआ है. भारतीय वायुसेना के मुताबिक मिग-21 ने पाकिस्तानी फाइटर एफ-16 को मार गिराया था

फोटो एक, दावे दो

क्रैश विमान की जो फोटो वायरल हो रही है उस पर अलग-अलग दावे हो रहे हैं. इससे पहले कुछ वेबसाइट्स ने इस फोटो को भारत के मिग-21 का मलबा बताया था. इस फोटो के नजदीक पाकिस्तानी सेना के जवान नजर आ रहे हैं. लेकिन अब इसे पाकिस्तानी फाइटर प्लेन एफ-16 का टुकड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस मलबे के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×