ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में पाक समर्थकों का भारतीय उच्चायोग पर हमला, शीशे तोड़े

ब्रिटिश पाकिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान में विरोध शुरू हो गया था. लेकिन अब लंदन में भी कश्मीर को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. यहां ब्रिटिश पाकिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर पत्थरबाजी भी की. इस पत्थरबाजी में भारतीय उच्चायोग की खिड़कियों पर अंडे और पत्थर बरसाए गए. जिससे कुछ शीशे भी टूट गए.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 10 हजार पाकिस्तानी समर्थकों ने लंदन की सड़कों पर उतरकर जमकर बवाल किया. इसके बाद भारतीय उच्चायोग पहुंचकर बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस प्रदर्शन का जवाब देने के लिए भारतीय मूल के नागरिकों ने कोई भी प्रदर्शन नहीं किया. इस प्रदर्शन को लंदन के कुछ सांसद लीड कर रहे थे. सबसे पहले ये लोग पार्लियामेंट स्क्वॉयर गए, जिसके बाद भारतीय उच्चायोग की तरफ बढ़ने लगे. सभी लोगों के पास पहले से ही अंडे और कुछ लोगों के पास पत्थर भी थे.

रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के झंडे भी हाथ में पकड़े थे. इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे लोग कश्मीर में गोलीबारी बंद करो और आजादी के नारे लगा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय उच्चायोग ने किया ट्वीट

हालांकि इस प्रदर्शन में किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया गया. लेकिन नारेबाजी करती प्रदर्शनकारियों की इस भीड़ ने भारतीय उच्चायोग की तरफ अंडों, बोतलों, पत्थरों और अन्य चीजों से हमला बोल दिया. जिससे बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा. इसके बाद भारतीय उच्चायोग ने इसकी तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर कीं. जिसमें लिखा गया कि 'भारतीय उच्चायोग के बाहर एक और हिंसक प्रदर्शन हुआ. जिससे परिसर को नुकसान पहुंचा.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लंदन में भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाया गया हो. यह एक महीने के भीतर दूसरा ऐसा अटैक है. इससे पहले 15 अगस्त को कुछ पाकिस्तानी और खालिस्तानी समर्थकों ने ऐसी ही एक कोशिश की थी. उस दौरान भी पत्थरों और कई चीजों से भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×