ADVERTISEMENTREMOVE AD

झूठ बोल रहे हैं MJ अकबर, संबंध सहमति से नहीं डर से बने थे: पल्लवी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने पत्रकार पल्लवी गोगोई के रेप के आरोपों को नकारा है. उनका कहना है कि पल्लवी के साथ रिलेशनशिप में थे. अब पल्लवी गोगोई ने अकबर के बयान को खारिज करते हुए कहा है कि वे कभी अकबर के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहीं. पल्लवी ने ट्विटर पर अपना स्टेटमेंट शेयर करते हुए लिखा,

कल वाशिंगटन पोस्ट ने मेरी अकाउंट को पब्लिश किया, जिसमें एम जे अकबर द्वारा मेरे साथ किए गए शारीरिक, शाब्दिक और यौन उत्पीड़न की कहानी बयां की गई थी. उस वक्त मैं अकबर के अखबार में एक युवा पत्रकार थी. मेरे साथ किए गए गलत काम की जवाबदेही लेने के बजाए, अकबर ने तमाम यौन अपराधियों की तरह ही कहा है कि रिलेशनशिप आपसी सहमति से था. ऐसा कतई नहीं है. ऐसे संबंध जो दबाव, ताकत के दुरुपयोग से बनाए गए हों, वो सहमति से बनाए गए संबंध नहीं होते. आर्टिकल में लिखी सभी बातों पर मैं कायम हूं. मैं सच बोलना भी लगातार जारी रखूंगी, ताकि जितनी भी लड़कियों के साथ अकबर ने गलत किया है, वे आगे आ सकें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘एशियन एज में काम करने के दौरान किया रेप’

अमेरिका में भारत की पत्रकार पल्लवी गोगोई ने अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के लेख में 23 साल पहले उनके साथ हुई उस दर्दनाक घटना का जिक्र किया है.

जयपुर के एक होटल में अकबर ने खबर पर चर्चा के लिए मुझे बुलाया था. इसी दौरान उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती की और होटल के कमरे में उन्होंने मेरे साथ रेप किया. हम दोनों के बीच काफी हाथापाई हुई, मैंने बचने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वो शारीरिक तौर पर मुझसे ज्यादा ताकतवर थे. उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरा रेप किया.
पल्लवी गोगोई

पल्लवी के मुताबिक इसके बाद भी अकबर ने उनका शोषण जारी रखा.

पढ़ें ये भी: एक और महिला पत्रकार बोली- 23 साल पहले MJ अकबर ने किया था मेरा रेप

रिलेशन सहमति से बने थे: अकबर

संडे, द टेलीग्राफ और एशियन एज के संपादक रह चुके एम जे अकबर ने कहा ‘’पल्लवी के साथ उनके संबंध सहमति से थे. लेकिन हमारी रिलेशनशिप टूट गई. इसका अंत कड़वाहट भरा रहा. मैंने वाशिंगटन पोस्ट में गोगोई का लेख पढ़ा है. अखबार ने मेरे वकील को 23 साल पहले के कथित रेप के बारे में कई सवाल भेजे थे. लेकिन मैं बता दूं कि गोगोई के आरोप झूठे हैं. हम एक दूसरे के साथ सहमति से रिलेशनशिप में थे. हां. यह अलग बात यह कि यह रिश्ता कड़वाहट में टूट गया.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×