ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षा पे चर्चा: PM मोदी ने दिए छात्रों को टिप्स,नंबर जिंदगी नहीं

इस कार्यक्रम में इस बार खासतौर से दिव्यांग छात्रों को PM से अपने मन की बात कहने और प्रश्न पूछने का मौका मिला.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' कर रहे हैं . परीक्षा पे चर्चा 2020' नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहा है. इसमें छात्र, शिक्षक, अभिभावक हिस्सा ले रहे हैं. परीक्षा पर चर्चा का यह तीसरा संस्करण है. पीएम ने कहा- सिर्फ परीक्षा के अंक जिंदगी नहीं हैं. कोई एक परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है. ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन यही सब कुछ है, ऐसा नहीं मानना चाहिए. मैं माता-पिता से भी आग्रह करूंगा कि बच्चों से ऐसी बातें न करें कि परीक्षा ही सब कुछ है.

पीएम मोदी ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा, “फिर एक बार आपका ये दोस्त आपके बीच में है. सबसे पहले मैं आपको नववर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगर कोई मुझे कहे कि इतने कार्यक्रमों के बीच वो कौन सा कार्यक्रम है जो आपके दिल के सबसे करीब है, तो मैं कहूंगा वो कार्यक्रम है परीक्षा पे चर्चा. युवा मन क्या सोचता है, क्या करना चाहता है, ये सब मैं भली-भांति समझ पाता हूं.
पीएम मोदी

परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी की बड़ी बातें

इस मौके पर पीएम ने कहा,

  • यह नया साल और दशक आपके और पूरे देश के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है. इस नए दशक में जो कुछ भी होगा वह सीधे छात्रों से जुड़ा होगा जो दसवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं.
  • जैसे आपके माता-पिता के मन में 10वीं, 12वीं को लेकर टेंशन रहती है, तो मुझे लगा आपके माता-पिता का भी बोझ मुझे हल्का करना चाहिए. मैं भी आपके परिवार का सदस्य हूं, तो मैंने समझा कि मैं भी सामुहिक रूप से ये जिम्मेदारी निभाऊं.
  • क्या कभी हमने सोचा है कि Mood off क्यों होता है? अपने कारण से या बाहर के किसी कारण से. अधिकतर आपने देखा होगा कि जब Mood off होता है, तो उसका कारण ज्यादातर बाहर होते हैं.
  • हम विफलताओं मैं भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं. हर प्रयास में हम उत्साह भर सकते हैं और किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हो.
0

कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा के तनाव से लड़ने के टिप्स दे रहे हैं, साथ ही वो बच्चों के सवालों के जवाब दे रहे हैं. कार्यक्रम में पूरे भारत से लगभग 2,000 छात्र हिस्सा ले रहे हैं.

इस कार्यक्रम में इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने और प्रश्न पूछने का मौका मिला है.

कहां और कैसे देखें?

ये कार्यक्रम दूरदर्शन, MHRD YouTube चैनल, MyGov, और NMo App पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है.

क्या है परिक्षा पर चर्चा?

परिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी ने दो साल पहले शुरू किया था. इस कार्यक्रम में छात्रों के पास यह सुविधा होती है कि वे अपना सवाल सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं. यह कार्यक्रम इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें. परीक्षा पर चर्चा का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को आयोजित हुआ था और इसका दूसरा संस्करण 29 जनवरी, 2019 को हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×