ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ‘कोरोनिल’ पर पतंजलि का जवाब-कोरोना की दवा तो हमने बनाई ही नहीं 

पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से बने ‘कोरोनिल’ पर अब सफाई पर सफाई सामने आ रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से बने 'कोरोनिल' पर अब सफाई पर सफाई सामने आ रही है. शुरुआत में पतंजलि के को-फाउंडर बाबा रामदेव ने खुद कहा था कि कोरोना की पहली आयुर्वेदिक, क्लीनिकली कंट्रोलड, ट्रायल, एविडेंस और रिसर्च आधारित दवाई पतं
जलि रिसर्च सेंटर और NIMS के साझा प्रयास से तैयार हो गई है. इस दवा के दावे पर मचे हो-हल्ले के बाद अब उत्तराखंड आयुष विभाग के नोटिस के जवाब में पतंजलि आयुर्वेद ने कहा है कि कोई 'कोरोना किट' कंपनी की तरफ से नहीं बनाया गया है, मतलब कि कंपनी ने कोरोना के इलाज की दवा नहीं बनाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष विभाग के लाइसेंस ऑफिसर वाईएस रावत ने बताया कि नोटिस के जवाब में लिखा गया है कि पतंजलि ने कोरोनिल के पैकेजिंग पर कोरोना वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई है. उन्होंने बताया कि कोरोनिल समेत तीन दवाओं की टेस्टिंग के लिए सैंपल मंगा लिए गए हैं.

दवा के प्रचार पर रोक लगाने पर आ चुके हैं निर्देश

जिस तरीके से कोरोनिल की लॉन्चिंग की गई थी, उसके बाद से सवाल उठने लगे थे. आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को कहा था कि कि जब तक इस दावे की पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक इस दवा को लेकर हर तरह के प्रचार पर रोक लगाई जाए. इसके अलावा उत्तराखंड सरकार के स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी से लाइसेंस की कॉपी और कोरोना का इलाज करने वाली इस दवा को लेकर प्रोडक्ट अप्रूवल के दस्तावेज भी मंगाए थे.

Coronil में कितनी कमियां?

कोरोनिल को कोरोना की दवा बताने पर मेडिकल एक्सपर्ट सवाल उठा चुके हैं. हमने MGIMS के डायरेक्टर प्रोफेसर-मेडिसिन डॉ. एसपी कलंत्री और मंगलुरु के येनेपोया यूनिवर्सिटी में बायोएथिक्स के एडजंक्ट प्रोफेसर और रिसर्चर अनंत भान से बात की. डॉ. एसपी कलंत्री ट्रायल को लेकर कुछ अहम बातों पर ध्यान देने को कहते हैं.

दवा के बुनियादी स्टडी डिजाइन से संबंधित कई मुद्दे हैं. स्टडी में कई पूर्वाग्रह हैं. क्लिनिकल ट्रायल के लिए जो सैंपल साइज लिया गया, वो पर्याप्त नहीं है. उसके लिए कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया (CTRI) के पास स्टडी प्रोटोकॉल जमा करना चाहिए.”
डॉ. एसपी कलंत्री, डायरेक्टर प्रोफेसर-मेडिसिन, MGIMS, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट, कस्तूरबा हॉस्पिटल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×