ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:राहुल का बिहार को मदद का वादा,मैट्रिक की 42,000 कॉपियां गायब

पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें...

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

BJP ने कहा- सभी सिटिंग सीट पर उतारेंगे उम्मीदवार, JDU ने कहा- अकेले लड़िए ना फिर...

बिहार में एनडीए घटक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा है कि पार्टी बिहार की सभी 40 सीटों पर तैयारी कर रही है. बीजेपी गठबंधन पार्टियों से मिलकर सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़कर लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी.

उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में उन सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जहां से पार्टी के वर्तमान में सांसद हैं और चुनाव जीतने के लिए हमारे कार्यकर्ता अभी से जुट गए हैं. सासाराम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गठबंधन के सभी दलों को उसका हक दिया जाएगा, लेकिन उन सीटों पर जहां बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है, उस पर बीजेपी फिर से अपना कैंडिडेट उतारेगी.

इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा-

जेडीयू बिहार में एनडीए का बड़ा भाई है , यह एक तथ्य है. क्या बीजेपी नीतीश कुमार के विश्वसनीयता और स्वीकार्य चेहरे के बगैर उतरकर चुनावी सफलता हासिल कर सकती है? अगर उसे लगता है कि वह ऐसा कर सकती है तो उसे सभी 40 सीट पर अपने दम पर लड़ना चाहिए.

बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं और फिलहाल बीजेपी के 23, एलजेपी के 6 आरएलएसपी के 3 और जेडीयू के दो सांसद हैं.

सोर्स- भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैट्रिक रिजल्ट से पहले 42,000 कॉपियां गायब

बिहार में एक बार फिर शिक्षा विभाग में धांधली सामने आई है. गोपालगंज के एसएस बालिका प्लस टू स्कूल में चेकिंग के लिए रखी 10वीं की 42 हजार कॉपियां गायब हो गई है. स्कूल के स्ट्रांग रूम की सील टूटी नहीं, लेकिन उसमें रखी मैट्रिक परीक्षा 2018 की मूल्यांकित 42,400 कॉपियां गायब हैं. शनिवार को 12 कॉपियों के गायब होने की जानकारी पर जब जांच शुरू हुई, तो यह खुलासा हुआ.

स्कूल के प्रिंसिपल ने नवादा जिले से जांच के लिए आयी इन 42400 कॉपियों के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करा दी है. सबसे ज्यादा कॉपियां विज्ञान की हैं. मैट्रिक के रिजल्ट से ऐन पहले चोरी के इस खुलासे से परीक्षा विभाग में खलबली मची है.

बिहार बोर्ड के निर्देश के अनुसार चेकिंग के बाद कॉपियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाता है, ताकि अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट पर सवाल खड़ा करे तो उसकी कॉपियों की स्क्रूटनी (दोबारा जांच) बोर्ड करा सके. यहां भी पिछले तीन साल की कॉपियों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सोर्स- प्रभात खबर

रोहतास में राष्ट्रविरोधी गीत बजाने पर आठ गिरफ्तार

बिहार के रोहतास जिले में ईद के मौके पर पाकिस्तान परस्त गीत बजाने के मामले में पुलिस ने पांच नाबालिगों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के मुताबिक, एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ईद की पूर्व संध्या पर यू-ट्यूब के जरिए ऑडियो गीत बजाया गया और कुछ लोग उस गीत पर झूमते देखे गए. यह मामला मीडिया में प्रचारित होने के बाद पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

रोहतास के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर नासरीगंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है तथा इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कई लोगों से अभी भी पूछताछ की जा रही है. एसपी ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच के लिए फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया है.

सोर्स- IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार को आर्थिक पिछड़ेपन से बाहर निकालने के लिए हर कदम पर समर्थन: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार को आर्थिक पिछड़ेपन और गरीबी से बाहर निकालने के लिए उठाए जाने वाले हर कदम का समर्थन करेगी. गांधी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर को लिखे एक जवाबी पत्र में यह बात कही है.

दरअसल, पिछले महीने अनवर ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग से जुड़े एनसीपी के प्रयासों में गांधी का समर्थन मांगते हुए पत्र लिखा था. गांधी ने अपने जवाबी पत्र में कहा है,

बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा हासिल करने के एनसीपी के प्रयासों की जानकारी देने वाले आपके पत्र के लिए धन्यवाद. आपके इस प्रयास में मेरी शुभकामनाएं.

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार को आर्थिक पिछड़ेपन और गरीबी से बाहर निकालने और राज्य को प्रगति के मार्ग पर ले जाने के लिए उठाए जाने वाले हर कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी.''

सार्स- भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आठ जुलाई को

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आठ जुलाई को दिल्ली में होगी. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह बैठक काफी अहम है, क्योंकि बिहार में एनडीए के घटक दलों में सीट बंटवारे का मुद्दा पेचीदा होने के आसार हैं. जेडीयू महासचिव के सी त्यागी ने एक बयान में कहा कि बैठक यहां पार्टी के जंतर मंतर कार्यालय में होगी. त्यागी ने कहा , ‘‘पार्टी मौजूदा राजनीतिक मुद्दों और आगामी चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा करेगी.''

बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन तोड़ कर जेडीयू के फिर से एनडीए में शामिल हो गई थी.

इससे पहले, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी 40 में 30 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. वहीं , उसकी सहयोगी पार्टी लोजपा 7 और आरएलएसपी क्रमश तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

राज्य में नीतीश कुमार गठबंधन सरकार में अपने विधायकों की अधिक संख्या होने के चलते जेडीयू द्वारा लोकसभा चुनाव में अधिक सीटें मांगे जाने की संभावना है. कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू के कई मुद्दों पर अपना रूख तय करने की संभावना है.

सोर्स- भाषा

ये भी पढ़ें-

Qलखनऊ: योगी कैबिनेट की बैठक आज, UP में शिक्षा का भगवाकरण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×