ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: योगी कैबिनेट की बैठक आज, UP में शिक्षा का भगवाकरण

पढ़िए उत्तर प्रदेश की खास खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी में शिक्षा का भी भगवाकरण, स्कूली पाठ्यक्रम में बाबा गोरखनाथ शामिल

यूपी में इमारतों को भगवा रंग में रंगने के साथ स्कूली शिक्षा का भी भगवाकरण हो रहा है. इसी कड़ी में कक्षा 6,7,8 के पाठ्यक्रम में अहम बदलाव किए गए हैं और अब छह ऐसे लोगों की जीवनियां स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ी गई हैं, जिनमें से कुछ को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

ये हैं आरएसएस विचारक और जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक बाबा गोरखनाथ और बाबा गंभीरनाथ. बाबा गोरखनाथ की जीवनी कक्षा 6 में पढ़ाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबंध भी नाथ संप्रदाय से है. इसलिए चर्चा और ज्यादा हो रही है. इनके अलावा स्वतंत्रता सेनानी बंधु सिंह, रानी अवंती बाई और 12वीं सदी के दो योद्धा भाई आल्हा-ऊदल से जुड़े अध्याय भी पाठ्यक्रम में शामिल किए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक सुबह 11 बजे होगी क्योंकि दोपहर को सीएम गोरखपुर के लिए रवाना होंगे. इस बैठक में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण क्षेत्र में पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क को सबलीज पर देने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.

वहीं उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के तबादले की नियमावली को मंजूरी के लिए प्रस्ताव आ सकता है.

  • इसके अलावा इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
  • लोकनिर्माण विभाग के मुरादाबाद में एक भवन का ध्वस्तीकरण
  • झांसी में पैरामेडिकल के निर्माण में हाई स्पेसिफिकेशन की मंजूरी
  • बजट मैनुअल के तहत जारी वित्तीय स्वीकृति
  • फूड पार्क की स्थापना से जुड़ी नीति
  • हमीरपुर-राठ सड़क के निर्माण के स्टीमेट की मंजूरी

(सोर्स: दैनिक जागरण)

पैसा लेकर कांस्टेबल बनाने की गारंटी देने वाले 19 जालसाज एसटीएफ की पकड़ में

पैसा लेकर कांस्टेबल बनाने की गारंटी देने वाले 19 जालसाज उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हत्थे चढ़ गये हैं. उनके पास से हाईटेक डिवाइस बरामद हुए हैं.

एसटीएफ के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि गोरखपुर से 11 और इलाहाबाद से पांच लोग पकड़े गये हैं. इलाहाबाद के एसएसपी नितिन तिवारी ने जानकारी दी कि इलाहाबाद में तीन और लोग गिरफ्तार किये गये हैं. उनके पास से जासूसी माइक (स्पाई माइक) और कान में लगाया जाने वाला एक छोटा डिवाइस बरामद किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिलखुवा में गोकशी के आरोप में एक शख्स की हत्या, एक घायल

पिलखुवा के गांव बझैढ़ा खुर्द में दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को गोकशी के आरोप में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला और एक अन्य को घायल कर दिया. जबकि पुलिस का मानना है कि ये बाइक की टक्कर लगने के बाद हुई मारपीट की घटना है. मृतक के परिजनों ने पुलिस से शिकायत दर्ज करा दी है. इसके बाद पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया.

स्थानीयों लोगों के मुताबिक सोमवार दोपहर को उन्होंने कुछ लोगों को गांव की तरफ गाय ले जाते देखा. खेत में काम कर रहे एक किसान ने गोकशी की सूचना गांव में दे दी. इसके बाद दर्जनों गांववालें इकट्ठे हुए और वहां मौजूद कासिम और बुजुर्ग समेदीन की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. पुलिस के आने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कासिम ने दम दोड़ दिया.

(सोर्स: हिंदुस्तान)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने 8 मेडिकल कॉलेजों को एमबीबीएस, बीडीएस में दाखिला देने की अनुमति दी

सुप्रीम कोर्ट ने 3 राज्यों में 8 सरकारी मेडिकल कॉलेजों को साल 2018-19 के लिये एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में 800 छात्रों का दाखिला देने की अनुमति सोमवार को दे दी. केंद्र ने कुछ कमियों की वजह से इन कॉलेजों में दाखिला दिये जाने पर रोक लगा दी थी.

कोर्ट ने मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की बताई गई कमियों से संबंधित राज्य सरकारों द्वारा दी गई समय - सीमा के भीतर दूर करने की जिम्मेदारी बिहार , उत्तर प्रदेश और झारखंड के मुख्य सचिवों और मेडिकल कॉलेजों के प्रभारी सचिवों पर डाली.

जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अवकाशकालीन पीठ ने एमसीआई से कहा कि वह तीन महीने बाद निरीक्षण करे कि क्या राज्य सरकारों ने उसके द्वारा बताई गई कमियों को दूर किया.

ये भी पढ़ें-

Qपटना:राहुल का बिहार को मदद का वादा,मैट्रिक की 42,000 कॉपियां गायब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×