ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: प्रॉपर्टी खरीदने से बचने लगे लोग, पकने लगी नई सियासी खिचड़ी

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें...

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विकास के लिए बुराईयां हटाना जरूरी: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया में मंगलवार को कहा कि न्याय के साथ विकास के लक्ष्य को केवल विकास करके हासिल नहीं किया जा सकता, इसके लिए समाज में बुराईयों को भी हटाना जरूरी है. मुख्यमंत्री अपने विकास के कामों की समीक्षा यात्रा में मंगलवार को गया जिले के लांव गांव पहुंचे. यहां उन्होंने गांव में घूमकर विकास के कामों का जायजा लिया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिले में 505 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से 225 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि समीक्षा यात्रा का मकसद विकास के कामों में होने वाली कठिनाइयों को जानना और समझना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JDU में शामिल होंगे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी!

बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के मौके पर हर साल राजनीतिक पार्टी 'चूड़ा-दही' भोज का आयोजन करती हैं, लेकिन इस साल जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के भोज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी के अपने कई विधायकों के साथ शामिल होने पर नई सियासी 'खिचड़ी' पकने के संकेत मिलने लगे हैं. अशोक चौधरी को लेकर अटकलें लगाईं जा रही हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. खुद चौधरी ने भी यह कहकर इसके संकेत भी दे दिए हैं कि 'राजनीति में कोई पूर्णविराम नहीं होता'.

पत्रकारों का अशोक चौधरी से जेडीयू में जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "राजनीति में कोई पूर्णविराम या शुरुआत नहीं होती है. दादा यानी वशिष्ठ नारायण से मेरा व्यक्तिगत संबंध था, इसलिए जेडीयू के भोज में शामिल हुआ."

0

पटना में प्रॉपर्टी खरीदने से हिचकने लगे हैं लोग

पटना और आसपास के इलाकों में जमीन खरीद-बिक्री के धंधे में काफी कमी आ गई है. पटना में निवेशक जमीन खरीदने से बच रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजिस्ट्री ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कसता शिकंजा निवेशकों को पटना प्रॉपर्टी खरीदने से रोक रहा है. इसी वजह से बिक्री न के बराबर हो गई है.

अब जरूरतमंद लोग ही जमीन या फ्लैट की बुकिंग करा रहे हैं. जिस वजह से वित्तीय वर्ष में सरकार का रेवन्यू टारगेट सिर्फ 53 फीसदी ही पूरा हो पाया है. फाइनेंशियल ईयर में रजिस्ट्री ऑफिस का 380 करोड़ रुपये रेवन्यू इकट्टा करने का टारगेट था, लेकिन नौ महीनों में अभी तक 202.8 करोड़ रुपये जमा हुए.

स्रोत- दैनिक जागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेरेंट्स कीअनुमति के बाद ही ह्यूमन चेन में भाग लेंगे बच्चे

बिहार में दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान के लिए 21 जनवरी को ह्यूमन चेन बनाने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को साफ निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि ह्यूमन चेन में अभिभावकों की अनुमति के बिना बच्चे शामिल नहीं होंगे.

पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायाधीश अनिल कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने मंगलवार को एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए बिहार सरकार को स्पष्ट निर्देश दिया. न्यायालय ने यह भी आदेश दिया है कि अगर बच्चे या टीचर इस ह्यूमन चेन में भाग नहीं लेते हैं, तब भी सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू के दूसरे दामाद को ED का समन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू प्रसाद की सांसद बेटी मीसा भारती के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच के संबंध में आरजेडी प्रमुख के एक और दामाद राहुल यादव को समन जारी किया है. एजेंसी को कथित रूप से पता चला है कि राहुल यादव ने लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी के खाते में कुछ रुपये भेजे थे. इससे लालू प्रसाद के परिवार पर संकट और गहरा गया है. ईडी इस मामले में राहुल से बुधवार को पूछताछ करेगा.

एजेंसी इस मामले में लालू प्रसाद के एक दूसरे दामाद और मीसा भारती के पति शैलेश कुमार से भी पहले कई बार पूछताछ कर चुकी है. ये मामला मैसर्स मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कथित धनशोधन से जुड़ा है और ऐसा बताया जा रहा है कि इस मामले का संबंध मीसा और शैलेश से है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×