आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक लेटर ट्वीट किया है. लेटर के बारे में तेजस्वी का दावा है कि यह NMCH अस्पताल, पटना के अधीक्षक ने लिखा है, जिसमें वे ऑक्सीजन की कमी को लेकर खुद को अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त करने की गुहार लगा रहे हैं.
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह है नीतीश कुमार का छद्म विकास. NMCH अस्पताल, पटना के अधीक्षक ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर अपने कार्य प्रभार से मुक्त करने का अनुरोध किया है. आप बस स्थिति की कल्पना कीजिए. 16 वर्षों के मुख्यमंत्री से सवाल-जवाब करना मना है. वे 16 क्या, 1600 वर्ष भी सीएम रहेंगे, तब भी अपनी गलती नहीं मानेंगे."
बिहार के प्रधान सचिव को लिखे इस कथित खत में NMCH के अधीक्षक विनोद कुमार सिंह लिखते हैं,
"मेरे अथक प्रयास के बावजूद भी ऑक्सीजन की पूर्ति में बाधा आ रही है. इससे दर्जनों मरीजों की जान जाने की संभावना बनी रहती है. मैं सशंकित हूं कि ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत के बाद इसकी सारी जवाबदेही अधीक्षक, नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, पटना पर आरोपित कर कार्यवाही की जाएगी. इसलिए मुझे मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रभार से तत्काल मुक्त कर दिया जाए. इसके लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूंगा.
पढ़ें ये भी:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)