ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndiGo के नए CEO होंगे पीटर एल्बर्स, रोनोजॉय दत्ता की लेंगे जगह

कंपनी ने बताया कि Peter Albers की नियुक्ति को अभी नियामकीय मंजूरी मिलनी बाकी है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

KLM के रॉयल डच के अध्यक्ष एयरलाइंस के अध्यक्ष और सीईओ 52 वर्षीय पीटर एल्बर्स(Peter Albers) इंडिगो के अगले सीईओ होंगे. 1 अक्टूबर से कंपनी की कमान संभालेंगे. पीटर वर्तमान सीईओ 71 वर्षीय रोनोजॉय दत्ता की जगह लेंगे जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है और 30 सितंबर 2022 को पद से सेवानिवृत्त होंगे. पीटर के सीईओ बनने से इंडिगो के अब अंतरराष्ट्रीय आसमान में अपने पंखों का विस्तार करेगी.

इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में कहा है कि 71 वर्षीय दत्ता ने कोविड-19 संकट के दौरान एयरलाइन का मार्गदर्शन करने बाद सेवानिवृत्त होने का निर्णय लिया है. 71 वर्षीय दत्ता को जनवरी 2019 में इंडिगो के शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया था. कंपनी ने बताया कि एल्बर्स की नियुक्ति को अभी नियामकीय मंजूरी मिलनी बाकी है. उनकी नियुक्ति एक अक्टूबर 2022 या उससे पहले प्रभावी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिगो हाल ही में एक विवाद की वजह से आई सुर्खियों में

इंडिगो एयरलाइंस ने हाल ही में रांची में एक दिव्यांग बच्चे को उसके परिवार के साथ फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया था, जिससे काफी बड़ा विवाद हो गया था. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले पर ट्वीट कर कहा था कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें