KLM के रॉयल डच के अध्यक्ष एयरलाइंस के अध्यक्ष और सीईओ 52 वर्षीय पीटर एल्बर्स(Peter Albers) इंडिगो के अगले सीईओ होंगे. 1 अक्टूबर से कंपनी की कमान संभालेंगे. पीटर वर्तमान सीईओ 71 वर्षीय रोनोजॉय दत्ता की जगह लेंगे जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है और 30 सितंबर 2022 को पद से सेवानिवृत्त होंगे. पीटर के सीईओ बनने से इंडिगो के अब अंतरराष्ट्रीय आसमान में अपने पंखों का विस्तार करेगी.
इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में कहा है कि 71 वर्षीय दत्ता ने कोविड-19 संकट के दौरान एयरलाइन का मार्गदर्शन करने बाद सेवानिवृत्त होने का निर्णय लिया है. 71 वर्षीय दत्ता को जनवरी 2019 में इंडिगो के शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया था. कंपनी ने बताया कि एल्बर्स की नियुक्ति को अभी नियामकीय मंजूरी मिलनी बाकी है. उनकी नियुक्ति एक अक्टूबर 2022 या उससे पहले प्रभावी होगी.
इंडिगो हाल ही में एक विवाद की वजह से आई सुर्खियों में
इंडिगो एयरलाइंस ने हाल ही में रांची में एक दिव्यांग बच्चे को उसके परिवार के साथ फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया था, जिससे काफी बड़ा विवाद हो गया था. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले पर ट्वीट कर कहा था कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)