ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में पेट्रोल 70 पार, लगातार दूसरे दिन बढ़ी तेल की कीमत

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पेट्रोल और डीजल के दामों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल सात पैसे जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस नई बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल एक बार फिर 70 पार पहुंच चुका है. वहीं डीजल की कीमत लगभग 64 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है महानगरों का हाल

इंडियन ऑयल के जारी नए रेट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 70.05 रुपये, कोलकाता में 72.31 रुपये, मुंबई में 75.75 रुपये और चेन्नई में 72.77 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. वहीं इन चारों महानगरों में डीजल की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है. सोमवार को दिल्ली में डीजल 63.90 रुपये, कोलकाता में 65.82 रुपये, मुंबई में 66.99 रुपये और चेन्नई में 67.59 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.

पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम में लोगों को कई दिनों तक राहत मिली थी. 30 मई से शुरू हुई गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल 1.93 रुपये लीटर और डीजल का दाम भी 2.91 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया था
0

एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने लगा है. जिसके बाद अब लोगों को एक बार फिर अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ सकती है. पिछले दो दिनों में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. महानगरों में पेट्रोल की कीमतें काफी तेजी से बढ़ी थीं. लेकिन इसके बाद कुछ हद तक राहत जरूर मिली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×