ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM Kisan Yojana, जानें खातें में कब आएगी 2000 रुपये की 12वीं किस्त

PM Kisan Yojana: यह राशि दो-दो हजार रुपये की किस्तों में हर चार महीने के अंतराल में किसानों के खाते में डाली जाती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

PM Kisan Yojana 12th Installment Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है. यह राशि दो-दो हजार रुपये की किस्तों में हर चार महीने के अंतराल में अन्नदाताओं के बैंक खाते में भेजी जाती है. अब तक करोड़ों किसान इस योजना का लाभ ले चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार अब तक किसानों के खातें में 11 किस्त ट्रांसफर कर चुके है, अब 12वीं किस्त का इंतजार किसान कर रहें हैं ताजा मीडिया रिपोट्स के अुसार इस किस्त का पैसा सितंबर महीने में ट्रांसफर किया जा सकता है. इस बार बाढ़ और सूखे से जूझ रहे किसानों के लिए यह इंतजार काभी भारी पड़ रहा है. बता दें पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया है.

PM Kisan Yojana: स्टेटस ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

  • यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा.

  • यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां नया पेज खुल जाएगा.

  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए.

  • इन 2 नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं.

  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए, इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें.

  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी.

  • यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस्त का लाभ लेनें वाले किसानों की संख्या

  • पहली किस्त (APR-JUL 2018-19): 3,16,14,225

  • दूसरी किस्त (APR-JUL 2019-20): 6,63,57,850

  • तीसरी किस्त (AUG-NOV 2019-20): 8,76,29,679

  • चौथी किस्त (DEC-MAR 2019-20): 8,96,27,631

  • पांचवी किस्त (APR-JUL 2020-21): 10,49,33,494

  • छठी किस्त (AUG-NOV 2020-21): 10,23,45,806

  • सातवी किस्त (DEC-MAR 2020-21): 10,23,56,704

  • आठवी किस्त (APR-JUL 2021-22): 11,16,34,202

  • नौवी किस्त (AUG-NOV 2021-22): 11,19,25,503

  • दसवी किस्त (DEC-MAR 2021-22): 11,14,92,365

  • ग्यारवी किस्त (APR-JUL 2022-23): 10,92,34,319

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×