ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव की शुरुआत से आखिर तक लोकप्रिय बने रहे नरेंद्र मोदी: सर्वे

आईएएनएस-सीवोटर पोल ट्रैकर ने यह जानकारी दी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के पहले दिन 11 अप्रैल से लेकर अंतिम दिन 19 मई तक बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता की संतुष्टि का स्तर टॉप पर रहा. आईएएनएस-सीवोटर पोल ट्रैकर ने ये जानकारी दी.

चुनाव के सात चरणों के दौरान, मतदाताओं ने सरकार को सकारात्मक तौर पर मंजूरी दी -जैसा कि अलग-अलग एग्जिट पोल्स में दिखाया जा रहा है कि सत्ताधारी एनडीए आराम से सरकार बना सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत 19 मई को, देशभर के 12,398 उत्तरदाताओं में से 44.94 % लोगों ने कहा कि वो सरकार से बहुत संतुष्ट हैं, वहीं 25.74 % लोगों ने कहा कि वे सरकार से कुछ हद तक संतुष्ट हैं. सिर्फ 26.63 % लोगों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की.

पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को, 45.57 % लोगों ने कहा था कि वे सरकार से बहुत ज्यादा संतुष्ट हैं और 28.18 % लोग सरकार से बिल्कुल खुश नहीं थे.

चुनाव के सातों चरणों के दौरान सरकार से संतुष्टि का औसत 45 के आसपास रहा.

मतदाताओं ने मोदी के नेतृत्व को भी हरी झंडी दिखा दी, जिसमें 49.58 % उत्तरदाताओं ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी से बहुत खुश हैं.

पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को 12,000 उत्तरदाताओं में बहुत ज्यादा संतुष्ट लोगों का प्रतिशत 50.76 % था. पीएम मोदी और सरकार के प्रति असंतुष्टि सबसे ज्यादा केरल, तमिलनाडु और पंजाब में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×