ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोड शो, जनसभा, एयरपोर्ट की सौगात: आज अयोध्या में PM मोदी- ऐसा है पूरा कार्यक्रम

PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 30 दिसंबर को अयोध्‍या के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री अयोध्‍या में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. अयोध्‍या दौरे के दौरान पीएम मोदी अयोध्‍या में नवनिर्मित अयोध्‍या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा रहेगा अयोध्‍या में पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल 

स्नैपशॉट
  • पीएम मोदी सुबह 8.35 बजे दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

  • सुबह 9.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

  • सुबह 9.50 बजे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से चलकर सुबह 10.30 बजे अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. 

  • सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. 

  • सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से निकल कर रोड शो करते हुए 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 

  • दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे तक एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का मुआयना करेंगे. 

  • दोपहर 12.50 बजे एयरपोर्ट से निकलकर 12.55 बजे एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे.

  • दोपहर 1 बजे से सभा स्थल पर लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे और फिर दोपहर 2 बजे तक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. 

  • दोपहर 2 बजे पीएम एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. 

पीएम मोदी अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित करीब 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं. 

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमारी सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और भगवान राम की नगरी अयोध्या की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी दिशा में मैं नवनिर्मित हवाई अड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा. इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी सौभाग्य मुझे मिलेगा, जिससे अयोध्या और यूपी समेत देश के कई क्षेत्रों में मेरे परिवार के सदस्यों का जीवन आसान हो जाएगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×