कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन से सीमा विवाद के मुद्दे पर फिर टिप्पणी की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "हर किसी को भारतीय सेना के साहस और क्षमताओं में यकीन है. सिवाए प्रधानमंत्री के, जिनकी कायरता के चलते चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा जमा लिया."
बता दें कांग्रेस और गांधी चीन के साथ LAC पर जारी टकराव के मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रहे हैं. LAC पर स्थित गलवान घाटी में 15 से 16 जून के बीच की रात में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गंभीर हिंसक टकराव हुआ था, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीन के भी बहुत सारे सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी.
इसके बाद प्रधानमंत्री ने भी लद्दाख का दौरा किया था. इसमें उन्होंने दावा किया था कि भारतीय सीमा की एक भी चौकी पर किसी दूसरे देश ने कब्जा नहीं किया है. कांग्रेस और राहुल गांधी प्रधानमंत्री के इसी दावे पर सवाल उठाते रहे हैं.
शनिवार को भी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के भाषण की भी आलोचना की, जिसमें चीन का सीधे नाम नहीं लिया गया था. कांग्रेस ने पूछा कि सरकार जनता को बताए कि कैसे हम चीन की फौज को भारतीय क्षेत्र से पीछे ढकेलेंगे.
अहमद पटेल ने भी उठाए थे प्रधानमंत्री के भाषण पर सवाल
प्रधानमंत्री ने लाल किले से दिए भाषण में कहा कि लद्दाख में दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब दिया गया. पूरी दुनिया ने लद्दाख में देखा कि भारत क्या कर सकता है. अब प्रधानमंत्री की इस बात पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा, "केवल बोलना पर्याप्त नहीं है. अगर उन्होंने सही प्रतिक्रिया दी है, तो हमें खुशी है. जो प्रधानमंत्री ने कहा हमें उस पर विश्वास होना चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री और उनकी सरकार सच्चाई जानती है और सच्चाई कतई अच्छी नहीं है. अगर वे लोग हमारी सीमा में घुसे थे, तो उस पर रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री के बयान अलग-अलग क्यों थे."
पढ़ें ये भी: संडे व्यू: बाजार की ताकत से भारत मजबूत, पर्यटन के लिए बुरा दौर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)