भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) G20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) में हिस्सा लेने के लिए इटली की राजधानी रोम पहुंच चुके हैं. G20 सम्मेलन में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने 29 अक्टूबर को यूरोपीय कॉउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय कमीशन के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की. साथ ही रोम में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा पर उन्होंने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
यूरोपीय कमीशन के अध्यक्ष ने भारत को कोविड-19 वैक्सीनेशन पर बधाई दी
यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भारत को कोविड-19 वैक्सीनेशन पर 'उत्कृष्ट प्रगति' पर बधाई दी है.
यूरोपीय यूनियन की शीर्ष अधिकारी ने यूरोपीय कॉउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद यह बात कही. यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष लेयेन ने ट्वीट करते हुए कहा कि,
“मैंने भारत को वैक्सीनेशन पर उत्कृष्ट प्रगति और वैक्सीनों के निर्यात को फिर से शुरू करने के लिए बधाई दी है. हमें दुनिया को वैक्सीन लगाने और वैश्विक महामारी को हराने में मदद करने के लिए एक साथ आने की जरूरत है ”
यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष की टिप्पणी तब आई है जब भारत ने COVID-19 के खिलाफ अपने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया और 21 अक्टूबर को 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया है.
महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर गए पीएम मोदी ने रोम में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी. प्रधान मंत्री ने आज इतालवी में ट्वीट करके( बाद में अंग्रेजी अनुवाद भी) कहा कि,
"रोम में मुझे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला, जिनके आदर्श दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए साहस और प्रेरणा के स्रोत हैं"
पीएम नरेंद्र मोदी का रोम, ग्लासगो दौरा: पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी के लिए इटली में G20 शिखर सम्मेलन और स्कॉटलैंड के ग्लासगो में COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन जैसे हाई प्रोफाइल बैठकों वाला एक बिजी शेड्यूल है.
शुक्रवार, 29 अक्टूबर को इटली पहुंचे पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक राजधानी रोम और वेटिकन सिटी का दौरा करेंगे.
इटली में पीएम मोदी का मुख्य एजेंडा G20 बैठक है. एक बयान में प्रधान मंत्री ने कहा कि उन्हें रोम में विश्व नेताओं के साथ "महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से लेकर वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार पर चर्चा" करने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से यह पहली व्यक्तिगत (ऑफलाइन) G20 बैठक है.
पीएम मोदी का रोम में रहते हुए वेटिकन सिटी जाने का भी कार्यक्रम है जहां वो पोप फ्रांसिस से भी मिलेंगे.
इसके बाद, पीएम मोदी यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो की यात्रा करेंगे, जहां वह 1-2 नवंबर से ग्लासगो जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)