ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला शक्ति को जब भी मौके मिले, देश का नाम किया रोशन: PM मोदी 

PM ने कहा- महिलाओं को रोजगार के समान अवसर मुहैया कराने के लिए देश संकल्पित

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि देश महिलाओं को स्वरोजगार और रोजगार के समान अवसर मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’हमारा अनुभव कहता है कि भारत में महिला शक्ति को जब-जब भी अवसर मिले, उन्होंने देश का नाम रोशन किया, देश को मजबूती दी है.’’

उन्होंने कहा कि आज भारत में महिलाएं अंडरग्राउंड कोयला खदानों में काम कर रही हैं तो लड़ाकू विमानों से आसमान की बुलंदियों को भी छू रही हैं.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा,

  • आज भारत दुनिया के उन देशों में है, जहां नौसेना और वायुसेना में महिलाओं को कॉम्बैट रोल्स में शामिल किया जा रहा है
  • 40 करोड़ जो जनधन खाते खोले गए हैं, उसमें 22 करोड़ खाते हमारी बहनों के हैं
  • कोरोना काल में करीब 30 हजार करोड़ रुपये इन बहनों के खाते में जमा कर दिए गए हैं
  • 25 करोड़ के करीब मुद्रा लोन दिए गए हैं, उसमें 70 फीसदी मुद्रा लोन लेने वाली हमारी माताएं-बहनें हैं
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’बेटियों में कुपोषण खत्म हो, उनकी शादी की सही उम्र क्या हो, इसके लिए हमने कमेटी का गठन किया है. उसकी रिपोर्ट आते ही बेटियों की शादी की उम्र के बारे में भी उचित फैसले लिए जाएंगे.’’

इससे पहले अपनी स्पीच में पीएम मोदी ने कहा, ''आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग, बलिदान और मां भारती को आजाद कराने के लिए समर्पण है. आज ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों को, वीर शहीदों को नमन करने का ये पर्व है.'' उन्होंने कहा, ''गुलामी का कोई कालखंड ऐसा नहीं था, जब हिंदुस्तान में किसी कोने में आजादी के लिए प्रयास नहीं हुआ हो, प्राण-अर्पण नहीं हुआ हो. एक प्रकार से जवानी जेलों में खपा दी. ऐसे वीरों को हम नमन करते हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×