ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना को लेकर PM की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक- किसने क्या कहा?

कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की चर्चा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस की मौजूदा स्थित और लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्रियों से बात की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में पीएम ने कहा कि भारत संकट से बचने में काफी हद तक सफल रहा है. उन्होंने कहा कि इस वायरस को अब गांवों तक पहुंचने से रोकना है. इससे पहले पीएम चार बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर चुके हैं. ये पांचवी बार है जब पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कोरोना को लेकर चर्चा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी बताया और दो गज दूरी की बात कही. इसके अलावा पीएम ने कहा कि,

“हमें धीरे-धीरे ही सही लेकिन इकनॉमिक एक्टिविटी शुरू करनी होगी. आने वाले दिनों में देश के कई इलाकों में ये करना होगा. लेकिन हमें याद रखना होगा कि कोरोना से लड़ाई ही हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ट्रेन चलाने को लेकर विरोध

पीएम मोदी के साथ इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने सुझाव दिए. तेलंगाना और तमिलनाडु के सीएम ने इस दौरान ट्रेन यात्रा शुरू किए जाने का विरोध किया.

तमिलनाडु के सीएम पालनीस्वामी ने बताया कि चेन्नई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. तमिलनाडु में 31 मई तक ट्रेनों की आवाजाही को इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि हवाई यात्रा को भी 31 मई तक शुरू नहीं किया जाना चाहिए.

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन से निकलने की स्ट्रैटेजी को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए, लेकिन इकनॉमी के लिए एक एग्जिट प्लान बनाना जरूरी है.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्ट ने बैठक में प्रदेश में COVID-19 की वर्तमान स्थिति और आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के प्रयासों को लेकर पीएम से चर्चा की. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी पीएम मोदी के साथ हुई इस बैठक में हिस्सा लिया. उनके कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गई. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुईं. बताया जा रहा है कि ममता ने केंद्र सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×