ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ पहुंचे मोदी, 3897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास

2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी के यूपी दौरे में तेजी आई है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केंद्र सरकार की तीन प्रमुख योजनाओं- अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और स्मार्ट सिटी परियोजना के तीन साल पूरे होने के मौके पर 3897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

इनमें अमृत योजना में 1919.37 करोड़, स्मार्ट सिटी में 871.30 करोड़ और पीएम आवास योजना में 989.06 करोड़ की योजनाएं शामिल हैं. इस मौके पर मोदी ने कहा कि आम जनता की जिंदगी में बदलाव देखना संतोष देने वाला अनुभव है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी के यूपी दौरे में तेजी आई है.
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी
(फोटो: PIB)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे के पहले दिन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित वर्कशॉप 'ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप' में भाग लिया. उन्होंने अलग-अलग राज्यों से आईं प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी महिलाओं से बातचीत की. उन्होंने अपना अनुभव महिलाओं के साथ साझा किया और आवास योजना के बारे में जानकारी ली.

उत्तर प्रदेश से मैं सांसद हूं. इसलिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों का स्वागत करता हूं. देश के गरीब, बेघर भाई-बहनों के जीवन को बदलते हुए देखना, जीवन को संतोष देने वाला एक अनुभव है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम का स्वागत किया.

2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी के यूपी दौरे में तेजी आई है.
मोदी दो दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं.
(फोटो: विक्रांत दुबे)

वीडियो में देखें मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख 111 लाभार्थियों को धनराशि ट्रांसफर की गई. इसके अलावा पीएम मोदी अमृत योजना और स्मार्ट सिटी योजना की 26 और प्रधानमंत्री आवास योजना की 11 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी और 5 जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस मौके पर उन्होंने 100 शहर के मेयरों समेत 1400 से ज्यादा मेहमानों को संबोधित किया.
0

रविवार को पीएम मोदी का कार्यक्रम

रविवार को पीएम मोदी 60 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. जिसमें टीसीएस नोएडा में आईटी/आईटीईएस सेंटर की स्थापना करेगी. पूरा प्रोजेक्ट 2300 करोड़ का होगा. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इससे लगभग 30 हजार लोगों को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है. बिजनौर में सीमेंट प्लांट, बरेली में प्रोसेसिंग यूनिट और गोरखपुर में इंटिग्रेटेड स्टील प्लांट और हरदोई में इंटीग्रेटेड पेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×