ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी की मां की हालत स्थिर, अस्पताल में जाकर प्रधानमंत्री ने जाना हाल

PM Modi Mother Health Update: पीएम मोदी अक्सर अपनी मां के साथ अपने संबंधों के बारे में बात करते रहते हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने के बाद मंगलवार की रात अहमदाबाद के यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है. हॉस्पिटल के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि पीएम मोदी की माता की हालत स्थिर है. बुधवार, शाम नरेंद्र मोदी अपनी बीमार मां का हालचाल लेने यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाम 4 बजे के आसपास दिल्ली से फ्लाइट के जरिए अहमदाबाद के लिए निकले और अपनी मां के साथ एक घंटे से अधिक वक्त बिताने के बाद 5.30 बजे से पहले हॉस्पिटल से निकल आए.

पीएम मोदी अक्सर अपनी मां के साथ अपने संबंधों के बारे में बात करते रहते हैं. पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए जब वो गुजरात में थे, तो अपनी मां से मिलने गए थे.

हीराबेन मोदी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आने के बाद नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार के अन्य सदस्य भी मिलने पहुंचे थे. बता दें कि पिछले दिनों कर्नाटक के मैसूर में प्रह्लाद मोदी की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.

0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी की मां के लिए आज अपने ट्वीट में दुआएं की. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×