प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून के विरोध और प्रदर्शन के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों को जिम्मेदार ठहराया है. झारखंड के दुमका की एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा कि नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कुछ हिस्सों में हंगामा, प्रदर्शन और आगजनी के पीछे कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों का हाथ है. जो लोग हिंसा भड़का रहे हैं वे अपने कपड़े से ही पहचाने जा सकते हैं
दुमका की रैली में पीएम मोदी ने कहा
कांग्रेस पार्टी अपनी सहयोगियों के साथ मिल कर हंगामा कर रही है. उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिला तो आगजनी में लग गए. जो लोग हिंसा फैला रहे हैं वे अपने कपड़े से ही पहचाने जा सकते हैं.
‘दूतावासों के बाहर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार’
उन्होंने कांग्रेस की तुलना पाकिस्तान से की. उन्होंने दुनिया भर में भारतीय दूतावासों के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
पीएम ने कहा
कांग्रेस ने पहली बार वो किया है जो पाकिस्तान लंबे वक्त से करता आ रहा है. इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है? क्या कोई भारतीय दूसरे देशों में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करेगा?
नागरिकता कानून के सवाल पर मोदी ने कहा कि यह आदेश गैर मुस्लिमों को सम्मान देने के लिए है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए ऐसे लोगों के लिए, जिन्हें वहां धार्मिक प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा था.
पीएम ने झारखंड में विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास देश के विकास का कोई रोड-मैप नहीं है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इसके सहयोगी नागरिकता के कानून पर आग भड़का रहे हैं लेकिन पूर्वोत्तर के लोगों ने हिंसा को खारिज कर दिया है. संसद में कांग्रेस के कारनामों ने साबित कर दिया कि जो भी फैसले लिए गए वे बिल्कुल सही थे. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को गरीबों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने सिर्फ अपने लिए महल बनाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)