ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कहा-कपड़ों से पहचाने जा सकते हैं हिंसा भड़काने वाले

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और सहयोगी देश में सिटिजनशिप एक्ट के खिलाफ आग भड़का रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून के विरोध और प्रदर्शन के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों को जिम्मेदार ठहराया है. झारखंड के दुमका की एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा कि नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कुछ हिस्सों में हंगामा, प्रदर्शन और आगजनी के पीछे कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों का हाथ है. जो लोग हिंसा भड़का रहे हैं वे अपने कपड़े से ही पहचाने जा सकते हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुमका की रैली में पीएम मोदी ने कहा

कांग्रेस पार्टी अपनी सहयोगियों के साथ मिल कर हंगामा कर रही है. उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिला तो आगजनी में लग गए. जो लोग हिंसा फैला रहे हैं वे अपने कपड़े से ही पहचाने जा सकते हैं.

दूतावासों के बाहर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

उन्होंने कांग्रेस की तुलना पाकिस्तान से की. उन्होंने दुनिया भर में भारतीय दूतावासों के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने कहा

कांग्रेस ने पहली बार वो किया है जो पाकिस्तान लंबे वक्त से करता आ रहा है. इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है? क्या कोई भारतीय दूसरे देशों में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करेगा?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागरिकता कानून के सवाल पर मोदी ने कहा कि यह आदेश गैर मुस्लिमों को सम्मान देने के लिए है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए ऐसे लोगों के लिए, जिन्हें वहां धार्मिक प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने झारखंड में विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास देश के विकास का कोई रोड-मैप नहीं है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इसके सहयोगी नागरिकता के कानून पर आग भड़का रहे हैं लेकिन पूर्वोत्तर के लोगों ने हिंसा को खारिज कर दिया है. संसद में कांग्रेस के कारनामों ने साबित कर दिया कि जो भी फैसले लिए गए वे बिल्कुल सही थे. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को गरीबों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने सिर्फ अपने लिए महल बनाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×