प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए लोकसभा में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का ब्योरा दिया. साथ ही विकास की रेस में देश के पिछड़ने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. अपने भाषण के दौरान मोदी ने उन तमाम आरोपों पर भी जवाब दिए, जो विपक्ष की ओर से लगाए जाते रहे हैं.
पीएम मोदी ने महागठबंधन की कोशिशों पर भी तंज कसा और इसे 'महामिलावट' करार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में 30 साल के बाद देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार दी और आज देश को पता चल चुका है कि मिलावटी सरकार क्या होती थी और पूर्ण बहुमत की सरकार के क्या मायने हैं?
लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातेंः
- हम वो नहीं हैं जो चुनौतियों से भागते हैं. हम चुनौतियों का सामना करते हैं और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करते हैं
- देश में आपातकाल थोपा कांग्रेस ने, लेकिन कहते हैं मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है. सेनाध्यक्ष को गुंडा कांग्रेस ने कहा, और कहते हैं मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है
- मोदी पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस को पता होना चाहिए कि जब वो मोदी पर उंगली उठाते हैं तो बाकी की चार उंगली उनकी तरफ होती है
- जो कहते हैं कि ये अमीरों की सरकार है, तो मैं कहता हूं कि देश के गरीब ही मेरे अमीर हैं. गरीब ही मेरा ईमान है, वही मेरी जिंदगी हैं, उन्हीं के लिए जीता हूं, उन्हीं के लिए यहां आया हूं
- कांग्रेस के लिए BC मतलब Before Congress और AD मतलब After Dynasty
- कांग्रेस ने 2004, 2009 और 2014 में अपने मैनिफेस्टो में कहा कि तीन साल के अंदर हर घर में बिजली पहुंचाएंगे. गरीबी हटाओ की तरह हर घर में बिजली पहुंचाएंगे के वादे को भी कांग्रेस आगे बढ़ाती रही
- मिलावटी सरकार देश के लिए खतरनाक
- स्वस्थ लोकतंत्र के लिए देश महा-मिलावट से दूर रहेगा
- देश देख चुका है कि मिलावटी सरकार होती है तो क्या होता है
- जो देश का पैसा लेकर भागे, वो ट्विटर पर रो रहे हैं कि मैं तो 9 हजार करोड़ रुपये लेकर निकला था, लेकिन मोदी ने मेरे 13 हजार करोड़ जब्त कर लिए
- हम लूटने वालों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं
- कांग्रेस सरकार में सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में सोच भी नहीं सकते थे
- कांग्रेस के दौर में सेना के पास जरूरत के सामान भी नहीं रह गए थे
- दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में एक तरफ हमारे खिलाड़ी पदक जीतने के लिए मेहनत कर रहें थे और कांग्रेस के लोग अपनी वेल्थ बना रहे थे
- नोटबंदी के बाद 3 लाख फर्जी कंपनियां बंद हुईं
- कांग्रेस नहीं चाहती कि भारतीय वायुसेना मजबूत हो
- मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वह किस कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए राफेल डील को रद्द कराना चाहते हैं
- इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी और इनकी यूपीए सरकार का कालखंड रक्षा सौदों में दलाली के बिना काम करता ही नहीं था
- महात्मा गांधी ने कांग्रेस भंग करने की बात कही थी, मैं तो उनकी इच्छा पूरी कर रहा हूं
- 55 साल सत्ता भोगकर कुछ लोग अपने आपको शहंशाह मानते हैं. हर किसी को अपने से निकृष्ट मानते हैं, सबको अपमानित करना उनका स्वभाव बन गया है
- संवैधानिक संस्थाओं का अपमान, वंशवाद, भ्रष्टाचार ये कांग्रेस के साथियों ने भी स्वीकार कर लिया है. क्योंकि उनके लिए ये संस्कृति बन गया है
‘राफेल डील रद्द कराना चाहती है कांग्रेस’
राफेल डील को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस नहीं चाहती है कि देश की वायुसेना मजबूत हो. राफेल डील रद्द कराने के लिए कांग्रेस किस कंपनी की भलाई चाहती है. इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी और इनकी यूपीए सरकार का कालखंड रक्षा सौदों में दलाली के बिना काम करता ही नहीं था.’
‘कांग्रेस मुक्त भारत का सपना महात्मा गांधी का था’
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘महात्मा गांधी बहुत पहले समझ गए थे और उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए. इसीलिए मैं ये काम कर रहा हूं, क्योंकि कांग्रेस मुक्त भारत मेरा नहीं महात्मा गांधी का सपना था.’
‘फिल्मों में महंगाई पर बने गाने कांग्रेस के शासन के दौरान ही आए’
पीएम मोदी ने महंगाई को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. मोदी ने कहा, ‘महंगाई पर बने दो गाने बहुत मशहूर हुए थे. एक ‘बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई’ और दूसरा ‘महंगाई डायन खाए जात है’ ये दोनों ही गानें किसके शासनकाल में आए? पहला गाना इंदिराजी की सरकार के दौरान आया और दूसरा गाना ‘रिमोट कंट्रोल’ से चलने वाली सरकार के दौरान आया. महंगाई और कांग्रेस का मजबूत साथ रहा है.’
कांग्रेस को नहीं करनी चाहिए संस्थाओं के मान-सम्मान की बात
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को संस्थाओं के मान-सम्मान की बात नहीं करनी चाहिए. मोदी ने कहा, ‘आप (कांग्रेस) कह रहे हैं कि मोदी संस्थानों को खत्म कर रहा है, उल्टा चोर चौकीदार को डांटे. आपातकाल लगाया कांग्रेस ने, सेना का अपमान किया कांग्रेस ने, और कहते हैं कि मोदी संस्थानों को बर्बाद कर रहा है.’
कांग्रेस के लिए BC मतलब Before Congress और AD मतलब After Dynasty
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के लोगों को सिर्फ दो तरह से ही चीजें दिखती हैं. BC, यानी बिफोर कांग्रेस...उन्हें लगता है कि कांग्रेस से पहले देश में कुछ नहीं था. और दूसरा AD, यानी आफ्टर डायनेस्टी...उन्हें लगता है कि इसके बाद ही देश में सब हुआ.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)