ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट से पहले PM बोले-2020 और इस दशक का पहला सत्र,मजबूत नींव पर फोकस

हमारी सरकार की पहचान दलित,पीड़ित, वंचित को मजबूत बनाने की-पीएम मोदी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला बजट होगा. बजट से पहले पीएम मोदी ने कहा कि 2020 का ये संसद का पहला सत्र है, इस दशक का भी ये पहला सत्र है, हम सब की कोशिश होनी चाहिए कि इस सत्र में दशक के उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत नींव डीलने वाला ये सत्र बना रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर मीडिया से कहा,

“आज राष्ट्रपति का भाषण होगा और कल बजट पेश किया जाएगा, यह सत्र मुख्य रूप से आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित रहे. वैश्विक आर्थिक विषयों के संदर्भ में भारत किस प्रकार से परिस्थितियों का फायदा उठा सकता है, अपनी आरअथिक गतिविधि को और मजबूत बनाते हुए कैसे आगे बढ़ जा सकता है.”

हमारी सरकार की पहचान दलित,पीड़ित, वंचित को मजबूत बनाने की-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, “हमारी सरकार की पहचान दलित, पीड़ित, सोशित, वंचित, महिलाओं को मजबूत बनाने की रही है. इस दशक में भी हमारा उसी दिशा में बल रहेगा. हम चाहते हैं कि दोनों सदन में आर्थिक मुद्दों पर, लोगों को मजबूत बनाने के ऊपर ज्यादा चर्चा हो.”

बता दें कि बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित भी करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×