प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत दौरे के पांचवे दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनसे होने वाली मुलाकात को लेकर उत्साह जताया है. शुक्रवार को दोनों देश के पीएम मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग में भारत-कनाडा संबंधों पर चर्चा होगी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- मैं आशा करता हूं कि पीएम ट्रूडो और उनके परिवार का भारत दौरा सुखद रहा होगा.
उन्होंने साथ ही साल 2015 की एक फोटो भी पोस्ट की जिसमें वो ट्रूडो के साथ उनकी बेटी का कान खींचते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्रूडो के बच्चों से मिलने की उत्सुकता भी जाहिर की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुझे उम्मीद है कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार ने भारत दौरे का लुत्फ उठाया होगा. मैं खास तौर से उनके बच्चों जेवियर, एला-ग्रेस और हैड्रियन से मिलने के लिए उत्सुक हूं. ये तस्वीर मेरी 2015 की कनाडा यात्रा की है, जब मैं पीएम ट्रूडो और एला-ग्रेस से मिला था.पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम ट्रूडो पीएम नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर 7 दिन के भारत दौरे पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)