ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी अपनी भाषा सुधारें,राष्ट्रपति से मनमोहन सिंह ने की शिकायत

हुबली में दिए गए पीएम मोदी के भाषण पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जताई आपत्ति

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कड़ा एतराज जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिख डाली है.

इस चिट्ठी में खासतौर पर प्रधानमंत्री के हुबली में दिए गए भाषण का जिक्र किया गया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं का मानना है कि पीएम मोदी ने उन्हें धमकाने की कोशिश की.

चिट्टी के साथ पीएम मोदी ने भाषण का वीडियो भी भेजा गया है. इसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री ने 6 मई को हुबली में दिए भाषण में कहा

कांग्रेस के नेता कान खोलकर सुन लीजिए अगर सीमाओं को पार करोगे तो ये मोदी है, लेने के देने पड़ जाएंगे

मनमोहन सिंह के अलावा चिट्ठी में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम, अहमद पटेल, अशोक गहलोत समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के दस्तखत हैं. इस चिट्ठी के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री को किसी के खिलाफ इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

हुबली में दिए गए पीएम मोदी के भाषण पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जताई आपत्ति
ADVERTISEMENTREMOVE AD
हुबली में दिए गए पीएम मोदी के भाषण पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जताई आपत्ति

हुबली में क्या बोले थे पीएम मोदी?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रचार के लिए 6 मई को हुबली में की गई रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस को लेकर एक बयान दिया था. पीएम मोदी ने कहा था-

ऐसी पार्टी जिसके अध्यक्ष जमानत पर चल रहे हैं, वे हमसे सवाल पूछ रहे हैं. कांग्रेस के नेता कान खोलकर सुन लीजिए, अगर सीमाओं को पार करोगे... तो ये मोदी है... लेने के देने पड़ जाएंगे.

येदियुरप्पा पर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को नेशनल हेराल्ड मामले की याद दिलाई, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी घोटाला के आरोपों का सामना कर रहे हैं और फिलहाल जमानत पर हैं.

पूर्व पीएम के मुताबिक कांग्रेस नेताओं को पीएम मोदी की धमकी की निंदा की जानी चाहिए. 130 करोड़ लोगों के लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री की ऐसी बोली नहीं हो सकती.

मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस भारत की सबसे पुरानी पार्टी है और इस तरह की धमकियों और चुनौतियों का निडरता से सामना करती है. इसलिए पार्टी या नेता इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×