पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आतंकवाद का समर्थन या उनको स्पॉन्सर करने वालों के खिलाफ तुरंत एक्शन की जरूरत है. आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की जरूरत है. उन्होंने भारत आए यूरोपियन यूनियन (ईयू) के प्रतिनिधिमंडल से यह बात कही. ईयू का ये प्रतिनिधिमंडल मंगलवार 29 अक्टूबर को जम्मू और कश्मीर के दौरे पर जाएगा.
जम्मू-कश्मीर जाने से पहले पीएम मोदी ने कही ये बातें
पीएम मोदी ने यूरोपीय संघ के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित किया. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक पीएम मोदी ने यूरोपीय संघ के नेताओं से कहा कि उनके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जाना फायदेमंद होगा. खासतौर पर जम्मू और कश्मीर जाने से उनको वहां की धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता के बारे में पता चलेगा. पीएम मोदी ने इस बात की भी उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर जाने से यूरोपीय संघ के नेताओं को वहां हो रहे विकास और गवर्नेंस की प्राथमिकताओं के बारे में भी पता चलेगा.
‘‘आतंकवाद, मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है. आतंकवाद और उग्रवाद दोनों ही भारत और यूरोप जैसे लोकतांत्रिक और विविधता वाले देशों को खतरा पहुंचाते हैं. आतंकवाद से लड़ने के लिए साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. जो लोग आतंकवाद को समर्थन देते हैं या उनको स्पॉन्सर करते हैं या फिर आतंकवाद को स्टेट पॉलिसी की तरह इस्तेमाल करते हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है. वो आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाने से होगा.’’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
व्यापार के लिए भारत में तैयार किया गया बेहतर माहौल
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यूरोपीय संघ के नेताओं का ध्यान ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की 79 पायदानों की छलांग की ओर दिलाया. उन्होंने कहा,
‘‘ईयू भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक पार्टनर और एफडीआई का सोर्स है. मेरी सरकार के लिए BTIA प्राथमिकता है. साल 2014 में भारत 142वें पायदान पर था जो कि साल 2019 में 63वें पायदान पर आ गया है. ये एक बहुत बड़ी सफलता है. इसे पाने के लिए सरकार और जनता दोनों साथ आए ताकि कारोबारियों के लिए व्यापार का सही माहौल तैयार किया जाए. मैं सबको ध्यान दिलाना चाहूंगा कि आंकड़ों में होने वाले ये बड़े बदलाव, बड़े सुधारों से आते हैं.’’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
2025 तक भारत होगा टीबी मुक्त
पीएम मोदी ने अपनी सरकार के सफल कार्यक्रमों का भी जिक्र किया. इनमें पीएम ने स्वच्छ भारत और आयुष्मान भारत की सफलता के बारे में बताया. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है कि भारत को 2025 तक टीबी मुक्त कर देंगे. बता दें कि टीबी मुक्त करने का ग्लोबल टारगेट 2030 का है.
पीएम मोदी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए कदम के बारे में भी बात की, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का भी जिक्र किया. यूरोपीय संघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार शाम को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)