ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी का सौभाग्य योजना लाभार्थियों से संवाद, निशाने पर कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा- पहले की सरकारें पूरा नहीं कर पाईं विकास का वादा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से नमो ऐप के जरिए बात की. इस दौरान पीएम कांग्रेस पर जमकर बरसे. मोदी ने सोनिया गांधी पर वार हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष ने साल 2009 तक सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा करने में वह नाकाम रहीं.

पीएम मोदी ने एक लाभार्थी से बात करते हुए कहा कि देखिए, बिजली के आते ही मैं भी आपके गांव आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस पर कटाक्ष

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने बिजली पहुंचाने के वादे तो खूब किए, लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे गांव जहां आजादी के इतने साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची थी, जहां सूरज की रोशनी ही लोगों के काम करने के घंटे तय करती थी, वहां उनकी सरकार ने रोशनी पहुंचाने का काम किया है.

तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष ने साल 2009 तक सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा करने में वह असफल रहीं. पूर्ववर्ती सरकारों का सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का वादा इसलिए पूरा नहीं हुआ क्योंकि उनके पास कोई गंभीर नेता नहीं था.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी जनता से किए गए वादों को गंभीरता से लेती है. उनकी सरकार की प्राथमिकता पूर्वी भारत के गांवों के विकास पर है.

पीएम ने कहा कि एक समय पूर्वी क्षेत्र के 18000 गांवों में से 14500 में बिजली नहीं थी, लेकिन हमने इन आंकड़ों को बदला है. उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा में पूर्वोत्‍तर के राज्‍य अहम भूमिका निभा सकते हैं.

0

क्या है सौभाग्य योजना?

पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के मौके पर 'सौभाग्य योजना' की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य देश के हर घर तक बिजली का कनेक्शन पहुंचाना है. सौभाग्य योजना के तहत 31 मार्च 2019 तक हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, ताकि देश का कोई भी घर अंधेरे में ना रहे.

इस योजना के तहत गरीबों से बिजली कनेक्शन के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता है. सरकार ने गरीबों तक बिजली पहुंचाने के लिए 16,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है. इसके अलावा जहां बिजली पहुंचाना संभव नहीं वहां सरकार सोलर लैंप उपलब्‍ध करा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नमो ऐप के जरिए लाभार्थियों से सीधा संवाद

पीएम मोदी इन दिनों नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए देशभर में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर रहे हैं. तमाम राज्यों के लोग सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में अपना अनुभव पीएम मोदी के साथ साझा करते हैं.

इससे पहले पीएम मोदी महिला स्‍वयं सहायता समूहों की महिलाओं, किसानों, डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लाभार्थियों से बात कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

अविश्वास प्रस्ताव पर किसका दावा ज्यादा मजबूत,क्या कहते हैं आंकड़े?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×